Loading election data...

Wimbledon 2023: अलकराज, सबालेंका और क्वितोवा तीसरे दौर में पहुंचे, मेदवेदेव भी जीते

Wimbledon: स्पेन के 20 साल के कार्लोस अलकराज ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए मुकाबले में अलेक्जेंडर मुलर को 6-4, 7-6 , 6-3 से शिकस्त दी. वहीं बेलारूस की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने वरवरा ग्रेचेवा को 2-6, 7-5, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह पक्की की.

By Agency | July 8, 2023 7:44 AM

Wimbledon Open 2023: शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी कार्लोस अलकराज और दूसरी वरीयता प्राप्त महिला एकल खिलाड़ी आर्यना सबालेंका शुक्रवार को विम्बलडन के दूसरे दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहे. स्पेन के 20 साल के अलकराज ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए मुकाबले में अलेक्जेंडर मुलर को 6-4, 7-6 , 6-3 से शिकस्त दी. अमेरिकी ओपन का यह मौजूदा चैम्पियन ऑल इंग्लैंड क्लब में तीसरी बार चुनौती पेश कर रहा है. अब तब का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल चौथे दौर में पहुंचना रहा है.

क्वितोवा लगातार दूसरे साल तीसरे दौर में

बेलारूस की सबालेंका ने वरवरा ग्रेचेवा को 2-6, 7-5, 6-2 से शिकस्त दी. वह 2021 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन पिछले साल रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध के कारण इसमें चुनौती नहीं पेश कर सकी थी. विम्बलडन की दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने अलेक्सांद्रा सासनोविच को शिकस्त देकर लगातार दूसरे साल तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की. साल 2011 और 2014 की चैम्पियन क्वितोवा पर 2016 में घर में चाकू से हमला हुआ था. इस 33 साल की वामहस्त खिलाड़ी ने शुक्रवार को बेलारूस की खिलाड़ी को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी.

मैडिसन कीज भी तीसरे दौर में

महिला एकल के अन्य मुकाबलों में अमेरिका की 25वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज ने विक्टोरिया गोलूबिक 7-5, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की. कीज के सामने यूक्रेन की मार्ता कोस्तयुक की चुनौती होगी. पाउला बडोसा के चोट के कारण बीच मुकाबले से हटने के कारण कोस्तयुक अगले दौर में पहुंची. जब इस मैच को रोका गया था तब कोस्तयुक 6-2, 1-0 से आगे थी.

मेदवेदेव ने मन्नारिनो को हराया

पुरुषों के वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने एड्रियन मन्नारिनो 6-3, 6-3, 7-6 से हराया. छठी वरीयता प्राप्त होल्गर रूणे ने रॉबर्टो कारबालेस बेना को 6-3, 7-6, 6-4 से हराया जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने क्वेंटिन हेलिस को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 मात दी. 19वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने योसुके वतनुकी को 6-4, 5-7, 6-2, 6-2 से पराजित किया.

Also Read: शरत कमल और मनिका बत्रा एशियन गेम्स में करेंगे भारत की अगुआई, टेबल टेनिस टीमों का हुआ ऐलान

Next Article

Exit mobile version