19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: आईसीसी की बैठक में पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर कराने की मांग करेंगे जका अशरफ

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान की नौटंकी खत्म नहीं हो रही है. पाकिस्तान अब अपने मैच भारत से स्थांतरित करा कर तथस्थ स्थल पर कराने की मांग कर रहा है. आईसीसी की बैठक में पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ यह मुद्दा उठा सकते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ इस सप्ताह डरबन में होने वाली आईसीसी बैठकों में अपने देश के वनडे विश्व कप मैच तटस्थ स्थलों पर कराने की मांग रखेंगे. पाकिस्तान के अंतर प्रांतीय खेल संयोजन मंत्री एहसान माजरी ने यह जानकारी दी. माजरी ने कहा, ‘जका अशरफ यह मुद्दा उठायेंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है तो फिर पाकिस्तान के विश्वकप मैच क्यों ना तटस्थ स्थल पर करवाए जाएं.’

हाईब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप

भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को लेकर महीनों तक अटकलबाजी लगाये जाने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने घोषणा की यह प्रतियोगिता हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जायेगी जिसमें चार मैच पाकिस्तान में जबकि नौ मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जायेगा.

Also Read: Asia cup 2023 के हाइब्रिड मॉडल पर पलटा पाकिस्तान, PCB चीफ और खेल मंत्री ने घर में खेलने का अलापा राग
आईसीसी से मांग करेगा पाकिस्तान

पीसीबी ने हालांकि हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को बताया कि विश्वकप में उनकी राष्ट्रीय टीम की भागीदारी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगी. माजरी ने इसके साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा गठित की गयी विशेष समिति के अन्य सदस्यों का भी मानना है कि भारत के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया जाना चाहिए.

मंत्री ने टीम के भारत दौरे से किया इनकार

उन्होंने कहा, ‘यदि भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेज सकता तो मैं चाहता हूं कि विश्वकप के हमारे मैचों का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो. अगर भारतीय बोर्ड के अनुसार उन्हें पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर परेशानी है तो हम भी भारत में सुरक्षा स्थिति को लेकर सवाल उठा सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें