14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री को मिला देवकीनंदन का साथ, मस्जिद की सीढ़ियों से मूर्ति निकालने के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने विशाल अभियान चलाकर श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने की बात कही है. देवकी नंदन ठाकुर ने मस्जिद की सीढ़ियों से 5 दिन में मूर्ति निकाल कर वापस मांगी हैं.

मथुरा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अयोध्या की तर्ज पर श्री कृष्ण जन्मभूमि का विस्तार करने की मांग की है. साथ ही इस मुद्दे पर सरकार की देरी के लिए कोसा है. वहीं कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आगरा की बड़ी मस्जिद से कृष्ण को पांच दिन में मूर्तियों को लौटाने की चेतावनी दी है. मूर्तियां न देने पर कोर्ट में वाद दायर करने के संकेत दिये हैं. दोनों ही धर्मगुरु बुधवार की रात को मथुरा भ्रमण पर साथ- साथ रहे. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए क्या करना चाहिए यह सुझाव देते रहे. दोनों ने बरसाने में कई संतों से मुलाकात भी की.

साधु-संतों से मुलाकात कर बनाया माहाैल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और कथा वाचक देवकीनंदन महाराज बुधवार को मथुरा पहुंचे थे. बुधवार देर रात को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित सुदामा कुटी आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने आश्रम के महंत सुतीक्षण दास महाराज से मुलाकात की और करीब आधे घंटे तक चर्चा की. गुरुवार को भी कई साधु-संतों से मुलाकात की.उनके साथ देवकीनंदन महाराज तथा अभिनेता – सांसद मनोज तिवारी भी बरसाना स्थित प्रिया कुंड पहुंचे. विरक्त संत विनोद बाबा से आशीर्वाद लिया.

मूर्तियां वापस नहीं मिलीं तो आगरा में कानूनी लड़ाई

मथुरा में मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘हमारी गलती से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त नहीं हुई है. देर से ही सही पर सनातनी जागे तो सही. विशाल अभियान चलाकर अयोध्या की तरह ही श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराया जाएगा. और भव्य भव्य रुप में श्री कृष्ण जन्मभूमि नजर आएगी’. कथा वाचक देवकीनंदन महाराज ने कहा ‘औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर कृष्ण की मूर्तियों को आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे छुपाया था. भाईचारा की बात करने वाले लोग 5 दिन में आगरा की जामा मस्जिद के नीचे दबी की मूर्तियों को हिंदू समाज को वापस करें. उनके पास 5 दिन का वक्त है भाईचारा ना निभाने पर आगरा में ही कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें