Agra News: जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान से कई बंदियों को आगरा की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है, जिसमें 2 पाकिस्तानी आतंकी और 8 कश्मीरी शामिल हैं. इन सभी लोगों को सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. इससे पहले भी कई कश्मीरी और पाकिस्तानी आतंकी आगरा की सेंट्रल जेल में आ चुके हैं. इन सभी को मिलाकर अब जेल में करीब 88 बंदी हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर से करीब 10 बंदियों को आगरा की सेंट्रल जेल में निरुद्ध किया गया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों टारगेट किलिंग और आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी, जिसकी वजह से यह कदम उठाए जा रहे हैं, और इसी के अनुसार शनिवार रात को जम्मू कश्मीर के सड़क मार्ग से चाक चौबंद सुरक्षा के बीच कई जेलों में बंद पाकिस्तानी आतंकी और 8 कश्मीरी बंदियों को आगरा के केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है.
आपको बता दें, आगरा की सेंट्रल जेल में इससे पहले करीब 62 कश्मीरी और 26 पाकिस्तानी आतंकी बंद हुए थे. यह सभी हाई सिक्योरिटी बैरक में निरुद्ध हैं. वहीं, फिर से उनकी बैरक की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. अब कश्मीरी और पाकिस्तानी कैदियों को मिलाकर यहां कुल 88 कैदी हो गए हैं.
डीआईजी जेल राधा कृष्ण मिश्रा ने बताया कि, जेल में 7 कश्मीरी शिफ्ट किए गए हैं. जिन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत बंद किया गया है. वहीं, एक कश्मीरी पीएसए व हत्या के केस में बंद है और दो आतंकी भी यहां पर शिफ्ट किए हैं.
जम्मू कश्मीर में कुछ समय से टारगेट किलिंग व आतंकी घटनाओं के मद्देनजर आतंकी और उनके मददगारों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जेल में बंद कैदियों को दूसरी जिला में शिफ्ट किया जा रहा है. इससे पहले 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आगरा की सेंट्रल जेल में 30 आतंकी व अलगाववादियों को आगरा की जेल में एअरलिफ्ट कर भेजा गया था.