15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: आगरा में G-20 देश के सदस्यों के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन, हर दिन होगी डेलिगेशन के स्वागत की समीक्षा

आगरा में 9 और 10 फरवरी को जी-20 देशों के सदस्यों का आगमन होना था, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है और अब वह लोग 11 और 12 फरवरी को आगरा आएंगे. ऐसे में आगरा में वह विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल सहित कई अन्य स्मारकों का भी भ्रमण करेंगे और आगरा में उनकी बैठक भी होगी

Agra News: आगरा में 9 और 10 फरवरी को जी-20 देशों के सदस्यों का आगमन होना था, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है और अब वह लोग 11 और 12 फरवरी को आगरा आएंगे. ऐसे में आगरा में वह विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल सहित कई अन्य स्मारकों का भी भ्रमण करेंगे और आगरा में उनकी बैठक भी होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में आधी आबादी को सशक्त बनाने पर चर्चा की जाएगी.

महिला सशक्तिकरण को लेकर होगी बैठक

ताजनगरी में अभी तक फरवरी में जी-20 देशों के सदस्यों का कार्यक्रम तय था. इस कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण को लेकर बैठक होगी. यह बैठक होटल ताज कन्वेंशन में होगी और इस बैठक में चीन, कनाडा, ब्राजील, जापान, फ्रांस, रूस, टर्की, जर्मनी सहित अन्य देशों के सदस्य शामिल होंगे. सदस्यों के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भी होंगे. पांच से दस साल में केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर क्या कदम उठाए हैं. इनका प्रेंजेटेशन भी दिया जाएगा.

प्रत्येक खंड में होगी एक नोडल अधिकारी की तैनाती

डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि, सदस्यों के आगमन को देखते हुए जिले के तीन होटलों को बुक किया गया है. अगस्त में भी दो अहम बैठकें होंगी. इन बैठकों में जी-20 देशों के सदस्य शामिल होंगे. खेरिया एयरपोर्ट से ताज पूर्वी गेट, एमजी रोड, नेशनल हाईवे-19 स्थित भगवान टाकीज चौराहा से सिकंदरा स्मारक को आठ खंड में बांटा गया है. प्रत्येक खंड में एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है. नोडल अधिकारी के अधीन आठ से दस अधिकारियों को लगाया गया है. यह अधिकारी हर दिन संबंधित रूट का निरीक्षण करेंगे और सुंदरीकरण सहित अन्य कार्य कराएंगे.

हर दिन ठीक से सफाई कराई जाए

जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के स्वागत की तैयारी की समीक्षा हर दिन की जाएगी. नगर निगम, एडीए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, छावनी परिषद सहित अन्य विभागों को कार्य के प्रगति की रिपोर्ट देनी होगी. मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि खेरिया मोड़ से टीडीआइ माल तक, टीडीआई मॉल से ताज पूर्वी गेट और उसके आसपास के क्षेत्रों में हर दिन ठीक से सफाई कराई जाए. नालियों से सिल्ट निकाली जाए और ठीक तरीके से उसका उठान किया जाए.

शिल्पग्राम से ताज पूर्वी गेट के मध्य स्थित नाले की जल्द सफाई शुरू होगी. पूर्वी गेट पर बने नाले से दुर्गंध आती है, नाले से दुर्गंध न आए इसके लिए बाहर सजावटी फूल लगाए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बताया कि नाले में दुर्गंध न आए. इसके लिए केमिकल सहित अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें