11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने एग्जाम की नई डेट शीट की जारी, अब 10 जून को समाप्त होंगी परीक्षाएं

आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने अब नई डेट शीट जारी की है, जिसके अनुसार 15 मई से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं फिर से शुरू होंगी. जो परीक्षाएं 31 मई को समाप्त होनी थी, अब वह 10 जून तक संपन्न होंगी. इससे पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के रद्द करने का कारण नगर निकाय मतदान बताया था.

Agra: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने परीक्षा को लेकर नई डेट शीट जारी कर दी है. इसके मुताबिक अब परीक्षा 10 जून तक संपन्न कराई जाएंगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक स्तर के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की बीए, बीएससी व बीकॉम और परास्नातक स्तर की एमएससी, एमकॉम सप्तम और प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की परीक्षा तिथि 24 अप्रैल को घोषित की गई थी.

इसके अंतर्गत 29 अप्रैल व 1 मई को परीक्षाएं संपन्न कराई गई थी. लेकिन, 4 मई को आगरा में नगर निकाय मतदान के चलते विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर 15 मई तक के लिए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. अब नई डेट शीट जारी की गई है. इसके आधार पर परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा.

विश्वविद्यालय ने डेटशीट जारी करते हुए 29 अप्रैल से परीक्षा की शुरुआत की थी. जो कि 31 मई को समाप्त होनी थी. लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 मई को एक आदेश जारी कर 6 मई से 13 मई तक होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया. इस दौरान 6 मई 8, 9, 10, 11, 12 और 13 मई को परीक्षा होनी थी. वहीं विश्वविद्यालय ने अब नई डेट शीट जारी की है, जिसके अनुसार 15 मई से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं फिर से शुरू होंगी. जो परीक्षाएं 31 मई को समाप्त होनी थी, अब वह 10 जून तक संपन्न होंगी.

Also Read: Road Accident: जालौन में बारातियों से भरी बस टक्कर के बाद पलटी, पांच की मौत, 17 घायल, शादी के बाद हुआ हादसा

विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के रद्द करने का कारण नगर निकाय मतदान बताया था. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगे कि उसने आधी अधूरी तैयारियों के साथ परीक्षाएं शुरू कर दी थी. इस वजह से मुश्किलें होने के कारण उसे नगर निकाय चुनाव का बहाना लेना पड़ा. हालत ये रही कि पहले ही दिन विश्वविद्यालय को द्वितीय पाली और तृतीय पाली की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इसे लेकर सवाल भी उठे थे. अब एक बार परीक्षाओं को तय समय पर कराना उसके लिए चुनौती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें