आगरा. के एक शख्स रामबाबू ने दो बीवियों के साथ करवा चौथ मनाया. उनकी एक पत्नी परिवार की पसंद तो दूसरी उनकी अपनी मोहब्बत की निशानी है. उनके लिए दो-दो पत्नियां साथ में उपवास रखा. करवाचौथ व्रत रखने की ये कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. आगरा जिले के एक छोटे से नगला बिहारी गांव के निवासी रामबाबू ने करीब ढाई महीने पहले दूसरी शादी की थी. दोनों पत्नियां ने यह व्रत रखा. शीला देवी आठ साल से करवा चौथ का व्रत करती चली आ रही है.मन्नू देवी ने अपना पहला करवा चौथ का व्रत किया है. आगरा के नगला बिहारी के रहने वाले रामबाबू वर्मा की 8 साल पहले सिया से शादी हुई थी. और रामबाबू की पहली शादी से दो बेटियां हैं. जिसमें एक साढ़े 6 साल और दूसरी 2 साल की है. रामबाबू का सरस्वती प्रिंटर्स का व्यापार अच्छे से चल रहा था. करीब ढाई महीने पहले रामबाबू ने अपने ऑफिस में काम करने वाली आस्था से शादी कर ली. रामबाबू की पहली पत्नी सिया ने बताया कि उनके पति ने जब उन्हें बताया कि वह एक लड़की से प्यार करते हैं. और उससे शादी करना चाहते हैं तो तो उनके पैरों से जमीन ही खिसक गई. लेकिन मेरे बहुत समझाने के बाद भी यह अपनी जिद पर अड़े रहे. ऐसे में मुझे भी झुकना पड़ा. आखिरकार ये कोर्ट मैरिज कर दूसरी बीवी ले आए.
रामबाबू की दूसरी पत्नी आस्था ने बताया कि मैं उनके ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करती थी. ऐसे में मुझे इनसे प्यार हो गया. साल भर से मैं उनके प्यार में थी. मैने जब शादी का मन बनाया तो मेरे घर वालों ने काफी विरोध किया. ऐसे में मैंने सोचा कि जब एक सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए इंडिया आ सकती है. तो क्या मैं अपने घर वालों से नहीं लड़ सकती और उसके बाद मैने इनसे कोर्ट मैरिज कर ली.
Also Read: UP के अयोध्या, चित्रकूट, सोनभद्र, श्रावस्ती हवाई अड्डों की सुरक्षा में तैनात होगी UPSSF, कमांडो दस्ता तैयार
रामबाबू ने बताया कि दोनों पत्नियों बहनों की तरह एक साथ रहती है. एक दूसरे के काम में हाथ बटाती है और किसी से भी कोई द्वेष नहीं रखती है. मैं दोनों ही पत्नियों को प्यार करता हूं. मैं जब अपनी पहली पत्नी को इस बारे में बताया था तो वह काफी गुस्सा हुई थी. लेकिन मैं भी साफ कह दिया कि मैं तुझे भी नहीं छोड़ सकता .और उसे भी नहीं छोड़ सकता. दोनों से प्यार करता हूं और दोनों को साथ रखूंगा.देर शाम को मैंने अपनी पहली पत्नी सिया के साथ और दूसरी पत्नी आस्था के साथ करवा चौथ का त्यौहार मनाया. आस्था का यह पहला करवा चौथ था इस दौरान वह काफी खुश थी.
रामबाबू ने बताया कि वह अपनी दोनों पत्नियों के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं. हमारे वीडियो देखकर दिल्ली के एक ने हमें वीडियो बनाने के लिए ₹300000 का ऑफर दिया लेकिन हमने यह ऑफर ठुकरा दिया.