12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में खनन माफिया की दबंगई का VIDEO वायरल, टोल प्लाजा की बैरिकेडिंग तोड़ निकाली 13 ट्रैक्टर ट्रॉली

टोल प्लाजा पर सुबह तड़के कई वाहन गुजर रहे थे तभी बूथ नंबर 2 पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली तेजी से आती हुई दिखाई दी. टोल कर्मियों ने सोचा कि ट्रेक्टर टोल पर आकर रुक जाएगा, लेकिन ट्रैक्टर की स्पीड कम नहीं हुई और ट्रैक्टर टोल की बैरिकेडिंग को तोड़ता हुआ आगे निकल गया.

Agra News: ताजनगरी में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिले के एक टोल प्लाजा को लगातार 13 ट्रैक्टर बिना रुके तोड़ते हुए चले गए. वहीं इस मामले का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें खनन माफियाओं की दबंगई साफ दिख रही है. टोल कर्मियों ने डंडे से ट्रैक्टर रोकने भी चाहे लेकिन सभी ट्रैक्टर एक एक कर टोल पार कर गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला थाना सैंया अंतर्गत आगरा ग्वालियर हाईवे पर स्थित जाजऊ टोल प्लाजा का है. रविवार को सुबह तड़के करीब 4:55 पर एक ट्रैक्टर द्वारा टोल प्लाजा की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया गया. जिसके बाद एक-एक कर 13 ट्रेक्टर टोल प्लाजा की बैरिकेडिंग को टक्कर मारते हुए पार कर गए. कई बार टोल पर तैनात कर्मियों ने ट्रैक्टरों को डंडे द्वारा रोकने की कोशिश भी की. लेकिन एक भी ट्रैक्टर नहीं रुका और सभी ट्रैक्टर टोल को बिना टैक्स दिए ही पार कर गए.

Also Read: शादी के बाद महिला का बढ़ गया था वजन, पति ने कहा- तलाक, तलाक, तलाक….

टोल प्लाजा पर सुबह तड़के कई वाहन गुजर रहे थे तभी बूथ नंबर 2 पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली तेजी से आती हुई दिखाई दी. टोल कर्मियों ने सोचा कि ट्रेक्टर टोल पर आकर रुक जाएगा, लेकिन ट्रैक्टर की स्पीड कम नहीं हुई और ट्रैक्टर टोल की बैरिकेडिंग को तोड़ता हुआ आगे निकल गया. इसके बाद टोलकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक-एक कर करीब 13 ट्रैक्टर तेज रफ्तार से बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए निकल गए. इन सभी ट्रैक्टरों की ट्रॉलियों में बालू भरी हुई थी और यह सभी ट्रैक्टर खनन माफियाओं के थे.

वहीं दूसरी तरफ इस मामले का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट भी किया है. यह सीसीटीवी वीडियो करीब 52 सेकंड का है जिसमें एक एक कर 13 ट्रैक्टर ट्रॉली टोल की बैरिकेडिंग को तोड़कर फरार हो गए.

टोल टैक्स से बिना टोल दिए बैरिकेडिंग को तोड़कर पार कर रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए दो टोल कर्मियों ने हाथ में डंडे ले लिए. और टोल प्लाजा पार करने वाले ट्रैक्टरों पर वह लगातार डंडे बरसाते रहे लेकिन फिर भी किसी भी ट्रैक्टर की रफ्तार धीमी नहीं हुई.

घटना की जानकारी मिलते ही थाना सैंया पुलिस मौके पर पहुंच गई इसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की. जिसमें सभी ट्रैक्टर टोल की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए निकल रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर ट्रैक्टर चालकों व ट्रैक्टर ट्रॉलियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई भी ट्रैक्टर चालक पकड़ में नहीं आया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रिपोर्ट: राघवेंद्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें