23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: BJYM के क्षेत्रीय मंत्री और महानगर अध्यक्ष पर डकैती और तोड़फोड़ का मुकदमा

आगरा के शाहगंज क्षेत्र में विवाहिता युवती की मौत के बाद सांप्रदायिक बवाल हुआ था. इस मामले में अब एक दुकानदार की तहरीर पर भाजयुमो पदाधिकारियों पर डकैती और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है.

Agra News: जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा मोहल्ले में एक विवाहिता युवती की मौत के बाद दो सम्प्रदायों में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं. एक मुकदमे में डकैती और तोड़फोड़ में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री और युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सहित करीब 12 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

आपको बता दें विगत 12 नवंबर यानी शुक्रवार को देर शाम चिल्ली पाड़ा क्षेत्र में एक विवाहिता वर्षा रघुवंशी की मौत हो गई थी. मृतक महिला के भाई की सूचना पर जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद क्षेत्र में मृतक महिला के ससुराली जन जो कि दूसरे समुदाय से थे, उनसे विवाद हो गया. विवाद के दौरान बाजार में जमकर पथराव और फायरिंग की सूचना सामने आई.

Also Read: खुलासा: मालिक ने ही साथियों के साथ मिल कर ली थी आगरा के चालक की जान, एक लाख में दी गयी थी हत्या की सुपारी

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह और थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार पहुंचे. उनके सामने भी विवाद बदस्तूर जारी रहा, जिसकी वजह से पुलिस को भी वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था. विवाद जब ज्यादा बढ़ गया तो आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार और भारी पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया गया, जिससे क्षेत्र में शांति कायम की गई.

Also Read: Agra News: मुस्लिम युवक ने दिखायी इंसानियत, 6 दिन से बीमार पड़ी गाय और गोवंश का किया उपचार

चिल्ली पाड़ा में हुए बवाल के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कैद हो गए. पुलिस को क्षेत्र के दुकानदार अमान बेग ने एक तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित और क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत के खिलाफ डकैती और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

भाजयुमो के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. लोगों का मानना है कि अगर किसी आम व्यक्ति पर डकैती और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा लिखा जाता है तो पुलिस तत्काल गिरफ्तारी करती है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

Also Read: UP News: उत्तर प्रदेश में अब विवाहित पुत्री को भी अनुकंपा पर नौकरी, जानें क्यों लिया गया यह फैसला

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें