19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: ताजमहल में पानी की एक बूंद के लिए तरसते दिखे पर्यटक, वीडियो वायरल

ताजमहल परिसर में सुरक्षा और नियमों के चलते खाने पीने का सामान और ज्यादा मात्रा में पानी ले जाना मना है. पर्यटक अपने साथ एक बोतल पानी ही लेकर ताजमहल में जा सकते हैं. जब उनके पास मौजूद पानी खत्म हो जाता है, तो वह इधर उधर भटकते हुए नजर आते हैं.

Agra News: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल में शनिवार को पीने के पानी के लिए पर्यटक भटकते हुए दिखाई दिए, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ताजमहल के रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने वाली एजेंसियों की लापरवाही के चलते पर्यटकों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ ताजमहल के दीदार की टिकट की दर लगातार बढ़ रही है, लेकिन पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं.

एक बोतल पानी ही ले जा सकते हैं पर्यटक

मिली जानकारी के अनुसार, ताजमहल परिसर में सुरक्षा और नियमों के चलते खाने पीने का सामान और ज्यादा मात्रा में पानी ले जाना मना है. पर्यटक अपने साथ एक बोतल पानी ही लेकर ताजमहल में जा सकते हैं. जब उनके पास मौजूद पानी खत्म हो जाता है, तो वह इधर उधर भटकते हुए नजर आते हैं. हालांकि ताजमहल में लाखों रुपये खर्च करके पर्यटकों के पीने के लिए पानी के इंतजाम किए गए थे, लेकिन सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही के चलते यहां लगे पानी के नल भी खराब पड़े हुए हैं.

Also Read: Taj Mahotsav 2022: ताजमहल के साथ आगरा देखना है तो इस हफ्ते का बनाए प्लान, ट्रिप बन जाएगा यादगार
वीडियो वायरल

शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला ताजमहल के अंदर अपने बच्चे को पानी की बूंद-बूंद हाथ में समेटकर पिलाते हुए नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नल में से पानी बूंद बूंद करके निकल रहा है और उसी से महिला अपने बच्चे की प्यास बुझाने में लगी हुई है. इस वीडियो के बाद ताजमहल का रखरखाव करने वाली एजेंसियों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि जिस ताजमहल में पानी की व्यवस्था करने के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए, वहां पर पर्यटकों को इस तरह से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है.

Also Read: फिरोजाबाद के युवक ने ताजमहल में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई
खराब नल को कराया जा रहा ठीक

पानी के लिए तरसती हुई महिला पर्यटक के वीडियो पर एसआई अधिकारी राजकुमार पटेल का कहना है, कि ताजमहल में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन एक नल किसी वजह से खराब हो गया था, उसे सही कराया जा रहा है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें