Agra News: ताजनगरी के आगरा जयपुर हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें कार चालक समेत एक किशोर की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल भेज दिया व किशोर और कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड पर बुधवार रात को एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार चालक और कार में मौजूद किशोर की मौत हो गई और मौके पर 6 लोग घायल हो गए. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
आपको बता दें थाना एत्मादपुर के खेड़ा मोहल्ला अशोक नगर निवासी राम कुमार अपने परिवार के साथ कार संख्या यूपी 80 बीएम 5912 से अजमेर शरीफ गए हुए थे. बुधवार रात को करीब 1:00 बजे के आसपास वह अपने घर वापस कार से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ के नजदीक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. जिससे कार चालक राजनारायण व उनके 12 वर्षीय पुत्र विनय की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे की सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और जल्द ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोगों की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस व पीआरवी के साथ बचाव कार्य में जुट गए.