16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: भाजपा की नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए ‘टिफिन बैठक’, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा से करेंगे शुरुआत

यूपी में मिशन 80 के तहत भाजपा ने महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जून को आगरा में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के साथ, उनका फीडबैक लेंगे और चुनाव में सफलता पर चर्चा करेंगे.

Agra: कहते हैं कि अगर आपके अपने रूठ जाएं तो उनको मनाने के लिए सबसे अच्छा समय और स्थान खाने की टेबल होती है. यही तरीका अब बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी अपनाने जा रहा है. आगरा में 3 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करने जा रहे हैं. इसे भले ही महा जनसंपर्क अभियान की कड़ी से जोड़ा जा रहा है. लेकिन, माना जा रहा है कि यह टिफिन बैठक रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए की जा रही है. इस बैठक के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल आगरा से बज जाएगा.

टिफिन पर चर्चा की वजह

पार्टी नेतृत्व अच्छी तरह जानता है कि कार्यकर्ताओं के स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही, नाराजगी या कमजोर प्रयास उसे चुनाव में भारी पड़ सकता है. ऐसे में हर मुद्दे को लेकर उन पर फोकस करना जरूरी है. बेहतर संवाद के साथ उनका दिशा निर्देशन भी किया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जून को आगरा में कार्यकर्ताओं के साथ ‘टिफिन पर चर्चा’ करेंगे. इससे पहले पार्टी चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है.

आगरा के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होगा जेपी नड्डा का कार्यक्रम

भाजपा के इस महासंपर्क अभियान के तहत विभिन्न बैठकों की शुरुआत ताजनगरी आगरा से होगी. पार्टी नेताओं के मुताबिक प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में से इसके लिए आगरा के उत्तर विधानसभा क्षेत्रों को चुना गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जून को आगरा में पुराने भाजपाइयों के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में तेज आंधी के बाद अब हीट वेव के लिए रहें तैयार, जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश
भूपेंद्र चौधरी-सुनील बंसल से ली गई जानकारी

दरअसल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर पार्टी 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जेपी नड्डा का कार्यकर्ताओं से संवाद इसी का हिस्सा है. अभियान की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बसंल, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल के साथ वर्चुअल बैठक में चर्चा भी की.

300 कार्यकर्ताओं के साथ जेपी नड्डा करें टिफिन पर चर्चा

बताया जा रहा है जेपी नड्डा की टिफिन बैठक में करीब 300 कार्यकर्ता शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हो चुकी है. ब्रज क्षेत्र में जेपी नड्डा के बाद अब अवध, काशी, पश्चिम, गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र में गृहमंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य नेताओं के भी दौरे होंगे.

सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं के होंगे कार्यक्रम

महा जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सांसद और विधायकों को भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तय एजेंडे की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें