22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP कार्यकर्ता से मारपीट मामले में BSP प्रत्याशी ने खुद को बताया बेगुनाह, कहा- मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज

फतेहाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है. अब शैलू जादौन ने अपने ऊपर लगे मुकदमे को झूठा करार दिया.

Agra News. फतेहाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है. शैलू जादौन पर आरोप लगा है कि बैठक के दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता का गला घोट कर उसे मारने की कोशिश की. साथ ही उसके साथ में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से मारपीट भी की थी. जिसके बाद थाना शमशाबाद पुलिस ने शैलू जादौन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को भाजपा के कार्यकर्ता प्रेमवीर निवासी गांव करोधना थाना इरादत नगर गांव मझारा में बैठक कर रहे थे. इस दौरान बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन वहां आ गए और उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता के गले में पड़े मफलर से उनका गला घोटने का प्रयास किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने शैलू जादौन को रोकना चाहा, तो बसपा प्रत्याशी के साथ मौजूद 20 से 25 समर्थकों ने सभी के साथ मारपीट की. हंगामा देख तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. जिसके बाद आरोपी शैलू जादौन और उसके 20- 25 समर्थक धमकी देकर वहां से भाग गए.

Also Read: अखिलेश यादव ने BSP छोड़ सपा में शामिल हुए मुस्तफा सिद्दीकी को फूलपुर से बनाया प्रत्याशी

वहीं बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. उनका कहना है कि उन्हें अनावश्यक तरीके से परेशान किया जा रहा है. ताकि समाज में उनके खिलाफ संदेश जा सके. बसपा प्रत्याशी ने बताया कि उन्होंने किसी से भी अभद्रता नहीं की है ना ही वह किसी व्यक्ति से मिले हैं उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Also Read: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 जनवरी को आएंगे बरेली, डोर-टू-डोर प्रचार के लिए पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें