आगरा. आगरा में भीषण सड़क हादसाा हुआ है. जहां पर कैंटर चालक ने करीब 400 मीटर तक एक युवक को अपने कैंटर की खिड़की से लटका कर घसीटता रहा. जिसके बाद खिड़की से युवक गिर गया और गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने जब उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद में परिजनों की ओर से एक तहरीर दी गई है. जिसमें प्रार्थी विवेक कुमार उर्फ वीरू निवासी चितौरा ने बताया कि वह अपने मित्र सौरव कुलश्रेष्ठ उम्र 22 वर्ष निवासी कस्बा शमशाबाद के साथ मुंबई गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी नयावास चौराहा शमशाबाद से कैंटर गाड़ी भाड़े पर करके ले गया था.
आगरा रोड स्थित सलोनी ऑयल मिल के पास खाली कैंटर में लोड कराई जानी थी. गाड़ी चालक साहब सिंह और क्लीनर सुनील मौके पर मौजूद थे. कंटेनर लोड करते समय चालक और क्लीनर से सौरभ की गाड़ी को आगे पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद गाड़ी चालक गाड़ी में क्रेट लोड किए बिना ही ले जाने लगा. लेकिन सौरभ ने उसे समझाने के लिए गाड़ी की खिड़की पर चढ़कर बात करने की काफी प्रयास किया. चालक ने सौरभ की एक न सुनी और वह गाड़ी को रफ्तार से दौड़ाने लगा. इस दौरान करीब 400 मीटर तक सौरभ गाड़ी की खिड़की से लटका रहा.
Also Read: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट केस पर NIA कोर्ट का फैसला, सभी आठ आतंकियों को सुनाई गयी सजा
कैंटर चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और रेलवे पुल के पास मारने की नियत से उसे चलती गाड़ी से धक्का दे दिया. इसके बाद गाड़ी भगा कर ले गया. जिसकी वजह से सौरभ नीचे गिर गया और उसे काफी गंभीर चोट आई. घटना की सूचना पर पहुंचे सौरभ के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी मौत हो गई. वहीं इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कैंटर की खिड़की पर सौरभ लटका हुआ है. 6 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर हर किसी का दिल दहल गया है. चालक की लापरवाही की वजह से सौरभ की मौत हो गई.