13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: यमुना नदी में मछुआरे के जाल में फंसी कार, लापता पेपर मैनेजर की होने की पुलिस जता रही आशंका

Agra News: दयालबाग क्षेत्र के पुष्पांजलि सीजन में रहने वाले और पेपर कंपनी में मैनेजर प्रकाश पेरवानी शनिवार रात से लापता है. आज सुबह से पुलिस क्रेन की मदद से यमुना नदी से कार को निकालने में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि यह कार लापता मैनेजर की हो सकती है.

Agra News: दयालबाग क्षेत्र के पुष्पांजलि सीजन में रहने वाले और पेपर कंपनी में मैनेजर प्रकाश पेरवानी शनिवार रात से लापता है. उनकी मां ने थाना न्यू आगरा में शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश करना शुरू कर दिया. वहीं सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि यमुना नदी में एक कार है. जब पुलिस उसे निकालने पहुंची तो काफी मशक्कत के बाद भी कार नहीं निकली. ऐसे में आज सुबह से पुलिस क्रेन की मदद से कार को निकालने में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि यह कार लापता मैनेजर की हो सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार दयालबाग के पुष्पांजलि सीजन के फ्लैट 504 निवासी और जीवनी मंडी में स्तिथ पेपर कारोबार के मार्केटिंग मैनेजर प्रकाश पेरवानी अपनी मां के साथ रहते हैं. पुलिस को परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर शनिवार रात को एक रिजॉर्ट में शादी में शामिल होने गए थे और रात को घर के लिए निकले थे. लेकिन समय से घर नहीं पहुंचे. मां ने कई बार कॉल लगाया लेकिन बात नहीं हो पाई. प्रकाश को बहुत तलाशा लेकिन उनका कोई भी पता नहीं चला. जिसके बाद रविवार को पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रकाश पेरवानी की तलाश शुरू कर दी. पुष्पांजलि सीजन के आसपास के कैमरों की फुटेज भी चेक की गई. जिसमें पुलिस को शनिवार की रात करीब 12:00 बजे मैनेजर की कार पुष्पा फार्म हाउस के पास नजर आई. जो कि घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर है. लेकिन इसके बाद यहां से कार कहां गायब हो गई इस बात का पुलिस को पता नहीं चला. पुलिस ने पुष्पा फार्म हाउस से थोड़ा आगे मौजूद राजश्री स्टेट की तरफ भी सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन कोई भी जानकारी नहीं हो सकी.

क्या कहा थाना प्रभारी ने

पुलिस ने मैनेजर को तलाशने के लिए सर्विलांस की भी मदद ली. जिसकी जानकारी के अनुसार करीब 12:15 मैनेजर का मोबाइल बंद हो गया था, और आखरी लोकेशन घर के पास ही आई थी. वही सोमवार को एक मछुआरे ने पुलिस को कॉल किया और बताया कि वह जब यमुना में मछली पकड़ने गया तो उसके जाल में कार फंस गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को निकालने में जुट गई. लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद भी कार नहीं निकल पाई. ऐसे में थाना प्रभारी न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह का कहना है कि आज कार निकालने की कोशिश की जा रही है. और इसके लिए क्रेन भी मंगाई जा रही है हो सकता है यह कार लापता मैनेजर की हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें