26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: 11 साल की एक्टिविस्ट ने दिखाया ताज की खूबसूरती में लगा ‘दाग’, नगर निगम ने अब लिया ये एक्शन

Agra News: ताजमहल के पार्श्व में फैले प्लास्टिक कचरे की गंदगी का 11 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता के ट्वीट करने के बाद नगर निगम ने सफाई एजेंसी पर अब कड़ा रवैया अपनाया है.

Agra News: ताजमहल के पार्श्व में फैले प्लास्टिक कचरे की गंदगी का 11 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता के ट्वीट करने के बाद नगर निगम ने सफाई एजेंसी पर अब कड़ा रवैया अपनाया है. नगर निगम ने जिस कंपनी को ताजमहल के पास में सफाई की जिम्मेदारी दी है उस की लापरवाही पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है और कंपनी को नोटिस भेजा गया है. कंपनी से नोटिस में जवाब तलब किया गया है कि उन्होंने अधिकारियों को गुमराह क्यों किया. 11 साल की अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया के ट्वीट करने के बाद नगर निगम हरकत में आया है.

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया 20 जून को आगरा आई थी. जिसके बाद वह ताजमहल का दीदार करने पहुंची और उसके बाद उन्होंने ताजमहल के पार्श्व में स्थित यमुना किनारे पर फैले हुए प्लास्टिक कचरे का अपने साथ फोटो भी खींचा. और इस फोटो को उन्होंने 21 जून को ट्विटर पर पोस्ट किया. जिसके बाद ताजमहल के पीछे की यह गंदगी दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई.

Also Read: Indian Railways: स्टेशन पर 15 की पानी बोतल को 20 में बेचना पड़ेगा भारी, रेलवे ने बनाया ये प्लान

करीब 2 दिन बाद आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे से इस संबंध में जवाब तलब किया. लेकिन सफाई एजेंसी के अधिकारी नगर निगम के अधिकारियों को गुमराह करने में लगे रहे. उन्होंने लिसीप्रिया के द्वारा पोस्ट किए गए फोटो को 26 मई का बताया जबकि वह पहली बार 20 जून को आगरा आई थी. इसके बाद कमिश्नर ने नगर आयुक्त को एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.

नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि एजेंसी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है और नोटिस भी दिया गया है. इस नोटिस में एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कि उन्होंने अधिकारियों को गुमराह क्यों किया. वहीं दूसरी तरफ ताजमहल के पार्श्व में यमुना किनारे स्थित दशहरा घाट पर सफाई के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति ना बने.

नगर आयुक्त के अनुसार अप्रैल 2021 में लॉयन एजेंसी को ताजगंज वार्ड की सफाई का जिम्मा सौंपा गया था. ताजमहल परिसर से 2 किलोमीटर परिधि में एजेंसी को सफाई व्यवस्था रखनी थी. दूसरी तरफ लिसीप्रिया ने भारतीय पुरातत्व विभाग महानिदेशक भी विद्यावथी को पत्र भेजकर विश्वदाय स्मारक के अंदर और बाहर व्याप्त गंदगी की शिकायत दर्ज कराई है. और ताजमहल के आसपास के क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की मांग भी उठाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें