Agra: ताजनगरी में एसटीएफ ने मंगलवार को आधी रात के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बदमाश विनय श्रोत्रिया को मुठभेड़ में मार गिराया. इस बदमाश की आगरा और फिरोजाबाद पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. आगरा के दीवानी न्यायालय में पेशी के दौरान यह बदमाश फरार हो गया था. इस पर गैंगस्टर के अलावा 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
फिरोजाबाद जिले के थाना लाइनपार के गांव रूपसपुर निवासी विनय श्रोत्रिया उर्फ विनय शर्मा दिसंबर 2018 से जिला जेल में बंद था और 13 जुलाई 2022 को दीवानी में पेशी के लिए आया था. इस दौरान विनय के साथी उसे दीवानी से पुलिस पर हमला कर छुड़ा कर ले गए, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इस वारदात के जरिए पुलिस को खुली चुनौती दी गई थी.
बदमाश की तलाश में जुटी एसटीएफ को देर रात को सूचना मिली कि विनय श्रोत्रिया अपने एक साथी के साथ किसी घटना को अंजाम करने की फिराक में है. ऐसे में एसटीएफ ने सिकंदरा क्षेत्र के अकबरा गांव के पास बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी.
बदमाश विनय ने पुलिस को देखकर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे एसटीएफ द्वारा जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक गोली बदमाश विनय को लग गई. एसटीएफ विनय को घायल अवस्था में अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं विनय का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
इससे पहले विनय के दीवानी से भागते ही पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी और विनय के कुख्यात साथी सोनू कुशवाह निवासी मोहम्मदाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सोनू से पूछताछ की तो उसने बताया कि विनय के अपने साथी छोटे उर्फ ऋषभ राजपूत, इंद्रपुरी फिरोजाबाद निवासी राहुल, थाना उत्तर फिरोजाबाद निवासी मिंटा यादव और फिरोजाबाद निवासी रवि यादव उसे फरार करने में शामिल थे. बदमाश विनय के फरार होने के बाद आईजी रेंज नचिकेता झा ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था और तभी से एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी हुई थी.