आगरा : जिले में देर रात को पुलिस की एक हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हो गई. जिससे हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं उसके साथ एक बदमाश को पुलिस ने और गिरफ्तार किया है. गोली लगने वाले बदमाश पर करीब 30 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. थाना हरी पर्वत पुलिस और एसओजी को देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली के प्रमोद नाम का हिस्ट्रीशीटर थाना सदर क्षेत्र में किसी व्यापारी को लूटने के इरादे से जा रहा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में दोनों बदमाशों के लिए घेराबंदी की. उसके बाद जब बदमाश आते हुए दिखे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिससे जवाबी फायरिंग की गई और सिकंदरा थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रमोद के पैर में गोली लग गई. जिससे प्रमोद घायल हो गया वहीं उसका दूसरा साथी सुरेंद्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर प्रमोद पुत्र रामबाबू मूल रूप से थाना सिकंदरा क्षेत्र के लखनपुर का रहने वाला है और इस समय वह सेतिया टाउन पिथौरा मोड़ थाना मलपुरा में रह रहा था. प्रमोद द्वारा आगरा समेत आसपास के कई जिलों में लूट और डकैती की वारदातें की गई हैं. उसके खिलाफ आगरा समेत कई जनपदों में 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं. थाना सिकंदरा से उसे हिस्ट्रीशीटर अपराधी घोषित किया गया है. वह अपने साथी सुरेंद्र को लेकर रात को लूट के मकसद से पैशन बाइक पर सदर की तरफ जा रहा था और इसी बीच पुलिस ने उसे रास्ते में घेर लिया. इस मुठभेड़ में थाना हरिपर्वत पुलिस के साथ सर्विलांस सिटी जोन और एसओजी टीम भी शामिल रही. वहीं पुलिस ने प्रमोद के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. वहीं उसके साथ ही सुरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी प्रकाश नगर थाना सागर के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं.
रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा