18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B.Ed की परीक्षा में हस्ताक्षर नहीं मिलने पर पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक को धक्का देकर फरार

आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड की परीक्षा चल रही थी. कक्ष निरीक्षक बच्चों के हस्ताक्षर देख रहे थे. एक परीक्षार्थी के हस्ताक्षर मेल नहीं खाए तो कक्ष निरीक्षक ने पूछताछ शुरू कर दी. इस पर परीक्षार्थी ने बताया कि वह दूसरे विद्यार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा है.

Agra News: उत्तर प्रदेश में जनपद आगरा के फतेहाबाद स्थित राजकीय महाविद्यालय में परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आए दूसरे छात्र को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया. जब परीक्षार्थी ने अपने आप को घिरते हुए देखा तो वह कक्ष निरीक्षक को धक्का देकर फरार हो गया.

यह वही राजकीय विद्यालय है जहां कुछ दिन पहले उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने औचक निरीक्षण किया था और कई सारी अनियमिताएं मिली थी. इसके बाद विश्वविद्यालय ने दो पर्यवेक्षक को यहां पर नियुक्त कर दिया है.

परीक्षार्थी के हस्ताक्षर अलग होने पर ​कक्ष निरीक्षक ने की पूछताछ

बताया जा रहा है कि आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान कक्ष निरीक्षक बच्चों के हस्ताक्षर देख रहे थे. एक परीक्षार्थी के हस्ताक्षर मेल नहीं खाए तो कक्ष निरीक्षक ने पूछताछ शुरू कर दी. इस पर परीक्षार्थी ने बताया कि वह दूसरे विद्यार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा है. कक्ष निरीक्षक ने गहनता से पूछताछ करना शुरू किया तो परीक्षार्थी कक्ष निरीक्षक को धक्का देकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य ने फतेहाबाद थाने में तहरीर दी है.

Also Read: बांदा: कजरिया विसर्जन के दौरान चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत, एक की तलाश जारी, प्रशासन-पुलिस मौके पर

जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के कक्ष संख्या पीजी 03 में 11 से 2:00 बजे की पाली की परीक्षा के लिए विजेंद्र कुमार, श्रीनिवास और रेनू पाराशर की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगी थी. प्रश्न पत्र बांटने के बाद कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर रहे थे. इस दौरान पता चला कि विकास यादव के हस्ताक्षर पूर्व की परीक्षाओं के दौरान किए गए हस्ताक्षर से मेल नहीं खा रहे थे.

सख्ती से पूछताछ में दूसरे की जगह परीक्षा देने की बात कही

कक्ष निरीक्षक विजेंद्र कुमार ने जब परीक्षार्थी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह विकास यादव की जगह परीक्षा दे रहा है. इसके बाद पूछताछ के दौरान परीक्षार्थी विजेंद्र कुमार को धक्का देकर महाविद्यालय से फरार हो गया.

कक्ष निरीक्षक ने परीक्षार्थी का पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. इसके बाद मौके पर महाविद्यालय के पर्यवेक्षक प्रोफेसर यूसी शर्मा, डॉक्टर मनोज राठौर और महाविद्यालय के शिक्षक के के भारद्वाज आ गए.

फतेहाबाद थाने में दी तहरीर

महाविद्यालय की प्राचार्य ने संबंधित रोल नंबर के आधार पर फतेहाबाद थाने में फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कर रही है साथ ही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को भी मामले के बारे में बता दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें