17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: पिता ने बेटे व बहू पर लगाया लूट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

आगरा के एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने अपने बड़े बेटे और बहू पर जान से मारने की धमकी देकर फ्लैट नाम कराने का आरोप लगाया है. साथ ही चाकू दिखाकर चेन लूटने का आरोप लगाया. बैंक अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.

आगरा में एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने अपने बड़े बेटे और बहू पर जान से मारने की धमकी देकर फ्लैट नाम कराने और चाकू के बल पर चेन लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने थाना न्यू आगरा को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद बहू और बेटे पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

दरअसल, आगरा के बसंत विहार कमला नगर निवासी सत्य प्रकाश शर्मा पुत्र स्वर्गीय मुंशीलाल प्रेमचंद ने अपने बड़े बेटे अजय अग्निहोत्री और उसकी पत्नी सारिका अग्निहोत्री पर उनकी पत्नी से चाकू दिखाकर चेन लूटने और फ्लैट नाम न करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस कमिश्नर से की है. पीड़ित सत्य प्रकाश शर्मा बैंक से रिटायर्ड हैं. उनका कहना है कि मैं कमला नगर स्थित अपने आवास में अपने दो बेटों के साथ निवास करता हूं. और मेरा बड़ा बेटा अजय अग्निहोत्री अपनी पत्नी सारिका अग्निहोत्री और उनके पुत्र के साथ मेरे द्वारा दिलाए गए सुभाष नगर कमला नगर के फ्लैट में निवास करते हैं.

फ्लैट नाम न करने पर जान से मार देंगे- पीड़ित

पीड़ित सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि 6 अक्टूबर को मेरा बड़ा बेटा अजय और उसकी पत्नी सारिका अपने पुत्र के साथ मेरे निवास पर आए. जहां मैं और मेरी पत्नी भोजन कर रहे थे. इस दौरान मेरा पुत्र अजय मेरी पत्नी को कुछ बात करने के लिए कमरे में ले गया. इसके बाद अजय ने मेरी पत्नी मधु अग्निहोत्री को धक्का दे दिया. और उसके गले से चैन छीन ली व चाकू दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. और बोले कि अगर तुमने फ्लैट हमारे नाम नहीं किया तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. मेरी पत्नी ने शोर मचाया तो मैं कमरे की तरफ भागा. मैने भी शोर मचा दिया. लेकिन मेरे अन्य बेटों के आने से पहले ही बड़ा बेटा अजय और उसकी पत्नी अपने बेटे समेत घर से भाग गए.

Also Read: UP News: आगरा में गधों को लेकर थाने पर चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने लंबी बहस के बाद इस तरह सुलझाया मामला
पहले भी कई बार कर चुके हैं परेशान- पीड़ित

पीड़ित सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी मेरे बड़े बेटे और बहू मुझे कई बार परेशान कर चुके हैं. जिसकी शिकायत में थाने में कई बार दे चुका हूं. उन्होंने बताया कि मेरी बहू सारिका अग्निहोत्री का बृज विहार चौकी में आपराधिक इतिहास है. वह अपने साथ में स्कूटी में डिग्गी और चाकू पेट्रोल हमेशा रखती है. उसने मेरे ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया था और सफल न होने पर उसने अपने ही पुत्र पर पेट्रोल डाल दिया. और बोली कि मैं इसे यहीं जिंदा जला दूंगी और इसका इल्जाम तुम्हारे ऊपर लगा दूंगी.

पीड़ित सत्य प्रकाश शर्मा ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह से की. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना न्यू आगरा को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए. थाना न्यू आगरा में पीड़ित सत्य प्रकाश शर्मा के पुत्र अजय अग्निहोत्री और उनकी पत्नी सारिका अग्निहोत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read: आगरा: खनन रोकने गई टीम पर जेसीबी चढ़ाने के मामले में चालक सहित तीन लोग गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें