Agra: ताजनगरी में आगामी फरवरी माह में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल का आगमन है. पहली बार भारत को जी-20 जैसे बड़े सम्मेलन की मेजबानी करने का मौका मिला है. आगरा में 11 फरवरी से 13 फरवरी तक कई बैठकों का आयोजन होगा और प्रतिनिधिमंडल ताजमहल, एत्माद्दौला और आगरा किला स्मारक का दीदार करेंगे. ऐसे में जिन रास्तों से वह गुजरेंगे उन रास्तों को ब्रज की संस्कृति से रंगा जा रहा है.
सभी रास्ते दुल्हन की तरह सजा दिए गए हैं और रास्ते में पड़ने वाली दीवारों पर अयोध्या के राम मंदिर, मथुरा के जन्मभूमि और तमाम ऐसे आध्यात्मिक मंदिर हैं, जिनको इन दीवारों पर चित्रकारी की मदद से उकेरा जा रहा है. आगरा में जब विदेशी मेहमान आएंगे तो दीवारों पर सजाई गई आध्यात्मिक और ब्रज की संस्कृति से जुड़ सकेंगे.
फरवरी महीने में जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल ताजनगरी में पहुंचेगा और ताजनगरी के तीन प्रमुख स्मारकों का दीदार करेगा. साथ ही जिले में कई महत्वपूर्ण बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा. ऐसे में ताजमहल, आगरा किला और एत्माद्दौला स्मारक के मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा रंगों से सजाया जा रहा है.
मार्ग में पड़ने वाले सभी व्यावसायिक और आवासीय प्रतिष्ठानों को लाल रंग से रंग दिया गया है और सभी दुकानों पर एक ही डिजाइन व कलर के बोर्ड लगा दिए गए हैं. साथ ही रास्ते में जो भी दीवार होगी उन सभी दीवार पर रंगों से ब्रज की संस्कृति को दर्शाया जा रहा है.
जी-20 देशों के जनप्रतिनिधि मंडल का जो मार्ग है उसमें आगरा के मॉल रोड, वीआईपी रोड, खेरिया मोड़, ईदगाह, ताजगंज, शिल्पग्राम आदि रास्तों पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है. इन रास्तों पर मौजूद दीवारों पर टेराकोटा रंग की मदद से आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चित्रों का स्वरूप बनाया जा रहा है.
Also Read: BJP Politics: केशव मौर्य का कद बढ़ने की चर्चा, केंद्रीय मंत्रीमंडल में बदलाव के बाद खुलेगी किस्मत, ये हे वजह..दीवारों पर जो पेंटिंग की जा रही है उसमें ब्रज क्षेत्र में मौजूद कई तीर्थ स्थान है, जिसमें बांके बिहारी मंदिर, गोवर्धन, जन्मभूमि और कई स्मारक जिसमें ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला और बटेश्वर धाम व अयोध्या के राम मंदिर को रंगों से उकेरा गया है.
जी-20 देशों के प्रतिनिधि मंडल जब आगरा आएंगे, तो आगरा शहर को आधुनिक रोशनी से चमकाया जाएगा. रात में इन मार्गों पर इस तरह से रोशनी की जाएगी कि देखने वाले को रात में भी दिन प्रतीत हो.