जनकपुरी महोत्सव में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. श्रीरामचंद्र के जनक महल में आते ही महलाओं ने नृत्य करते हुए उनका स्वागत किया. आगरा में हर साल रामलीला से पहले जनकपुरी महोत्सव मनाया जाता है. आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आते हैं.
भगवान श्रीराम दूल्हे के रूप में बेहद सुंदर नजर आ रहे थे. उनकी एक झलक पाने को लोग काफी देर तक खड़े रहे. इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इस बार जनकपुरी का मंच श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सजाया गया है.
आगरा में जनकपुरी महोत्सव में माता सीता और प्रभु राम का विवाह करवाया जाता है. इस बारात की खास बात है कि इसमें आयोजकों ने झांकियों में देश के गौरव को भी शामिल किया है.
जनकपुरी महोत्सव में शामिल हुए लोगों को लगा कि जैसे वह साक्षात श्रीराम की बारात में शामिल हुए हैं. इस दौरान रथ में सवार जनक नंदिनी यानी मां सीता बेहद सुंदर लग रही थीं.
जनकपुरी महोत्सव में मंच पर विराजमान सीता जी और भगवान राम को देखकर लोग निहाल हो गए.
भगवान राम के जनकपुरी पहुंचने पर सीता जी सखियों के रूप में महिलाएं एक जैसे परिधान में नजर आईं. राम जी की बारात देखने के लिए वह बेहद आतुर नजर आईं.
इस मौके पर नारी सशक्तीकरण के प्रति आधी आबादी को जागरूक करते हुए स्टॉल भी लगाया गया था, जहां पर लोगों ने सेल्फी ली.
जनकपुरी महोत्सव में जनक महल को इस तरह सजाया गया, जैसे साक्षात रामजी का पहुंचने पर स्वागत किया जा रहा हो.
भगवान श्रीराम की बारात पहुंचने पर माता सीता की सखियों ने संगीत की धुन पर नृत्य कर उनका स्वागत किया और अपनी खुशी जाहिर की.