25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: मकान हादसे के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, बोले- चेक लेना है तो लो….

Agra News: आगरा में हुए हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची के परिजनों को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुआवजे का चेक देने पहुंचे थे. ऐसे में पीड़ित परिवार ने मुआवजे को कम बताया जिस पर मंत्री जी गुस्सा हो गए.

Agra News: आगरा में हुए हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची के परिजनों को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुआवजे का चेक देने पहुंचे थे. ऐसे में पीड़ित परिवार ने मुआवजे को कम बताया जिस पर मंत्री जी गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि ‘मैं दूसरे तरह का नेता हूं चेक लेना है तो लो, और आरोपी को जेल भिजवा तो दिया’. कैबिनेट मंत्री का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

गुरुवार सुबह सिटी स्टेशन रोड पर स्थित धर्मशाला के बेसमेंट की खुदाई के दौरान छह मकान जमींदोज हो गए थे. जिसकी वजह से एक परिवार के 3 लोग उसमें दब गए और एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को पीड़ित परिवार के लिए दो लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की थी. और इसी मुआवजे के चेक को देने के लिए शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री और दक्षिण विधानसभा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय तमाम लोगों के साथ सुबह 11:00 बजे पीड़ित परिवार के पास पहुंचे थे.

क्या है मामला

पीड़ित परिवार घटनास्थल के सामने ही बैठा था. जहां पर मंत्री पहुंचे और उन्होंने मृत बच्ची के दादा मुकेश शर्मा को बुलाया और 2 लाख रुपये का चेक देने लगे. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने कहा कि 2 लाख से हमारा क्या होगा, हमारा तो सब कुछ चला गया. यह सुनते ही कैबिनेट मंत्री ने चेक वापस लिया और कहा कि ‘मैं दूसरे तरह का नेता हूं, तुम्हें चेक लेना हूं तो लो और बोले कि आरोपी को जेल भिजवा तो दिया और क्या चाहिए’.

Also Read: Agra News: आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही, हादसे पर पर्दा डालने की हुई कोशिश
पीड़ितों को संभव मदद देने का दिया निर्देश

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एडीए द्वारा बैक डेट में नोटिस जारी करने वाले अधिकारियों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने यह काम किया है. मैं उन्हें खा जाऊंगा अगर कोई एडीए अधिकारी यहां पर मौजूद हो तो इस बात को सुन ले. वहीं उन्होंने अधिकारियों को सभी पीड़ितों को संभव मदद देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें