Agra News: आगरा में विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की ट्रॉफी का वीडियो शूट किया गया. 5 अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. इसे लेकर पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश में खेल प्रेमियों के बीच बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है.
भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है. करीब सवा महीने से भी कम का समय वर्ल्ड कप में बचा है. ऐसे में आईसीसी ने वर्ल्ड कप के प्रमोशन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आगरा में बुधवार को सुबह ताजमहल में कुछ लोग हाथ में चमचमाती ट्रॉफी लेकर पहुंचे. इस ट्रॉफी को ताजमहल के वीडियो शूट प्लेटफार्म पर रख दिया गया.
पहले तो लोग ट्रॉफी देखकर कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जैसे ही उनकी नजर ट्रॉफी के स्टैंड पर लिखे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फरवरी पर पड़ी, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी उत्साह दोगुना बढ़ गया. लोग समझ गए कि यह आने वाले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है. इसके बाद लोगों में ट्रॉफी की फोटो क्लिक करने की होड़ मच गई.
वीडियो शूट के लिए प्लेटफार्म के आसपास बाउंसर खड़े कर दिए गए, जिससे भीड़ के कारण किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. करीब एक घंटे तक ट्रॉफी का वीडियो शूट चला. ताजमहल के सरंक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई ने बताया कि आईसीसी की ओर से उनसे ट्रॉफी के वीडियो शूट को लेकर इजाजत मांगी गई थी. अनुमति दिए जाने के बाद करीब एक घंटे तक शूटिंग चली.
Also Read: अटल बिहारी वाजपेयी: लखनऊ से सुनहरी यादों में आज भी रिश्ता कायम, भाजपा की नींव बनकर चुनावों में दे रहे मजबूती
ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की होड़ लगी रही. हालांकि ट्रॉफी की सुरक्षा में खड़े बाउंसर और सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को ट्रॉफी के पास नहीं जाने दिया. इस वजह से खेल प्रेमी दूर से ही लोग ट्रॉफी का फोटो और वीडियो बनाते रहे.
आपको बता दें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो रहा है. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने होंगी.
लखनऊ में 10 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. लखनऊ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी. 29 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड से मुकाबला होगा. 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया बनाम श्री लंका, 21 अक्टूबर श्री लंका बनाम नीदरलैंड, 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड, 3 नवंबर को नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला है.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसा पहली बार है जब लखनऊ क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया यहां 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी. ऐसे में यूपी के फैंस के लिए यह वर्ल्ड कप काफी खास होने वाला है.
बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले क्रिकेट खिलाड़ी आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए भी आ सकते हैं. पिछली बार जब भारत में विश्व कप की मेजबानी की थी तब कई खिलाड़ी ताजमहल देखने आए थे. ऐसे में आगरा के खेल प्रेमी बेहद उत्साहित हैं, उन्हें अपने शहर में नामी गिरामी क्रिकेट खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा.
आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी ‘सेंट इंटु स्पेस’ की मदद से एक बैलून में ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेज चुकी है. पृथ्वी की सतह से करीब 1 लाख 20 हजार फीट (36.576 किलोमीटर) की ऊंचाई पर ले जाकर क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लॉन्च किया गया. इस जगह को स्ट्रैटोस्फियर कहा जाता है. आईसीसी ने ट्रॉफी लॉन्च का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया. इसमें बताया गया कि अंतरिक्ष में जहां ट्रॉफी को लॉन्च किया गया, वहां तापमान शून्य से 65 डिग्री सेल्सियस कम था. बाद में ट्रॉफी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लैंड कराया गया.
-
13 October-ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका – लखनऊ
-
16 October-ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2 – लखनऊ
-
22 October-क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर-2 – लखनऊ
-
29 October-भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
-
03 October-अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर-1 – लखनऊ
आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक 1 सितंबर से लखनऊ के अलावा धर्मशाला और मुंबई में होने वाले मुकाबलों के टिकट ऑनलाइन बुक किए जाएंगे. फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने टिकट की दरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.