मथुरा: बांके बिहारी मंदिर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी को जेल के बंदियो की बनाई पोशाक पहनाई जाएगी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी के पहनने के लिए खास पोशाक बनाई गई है. हल्के पीले रंग के कपड़े से बनी इस पोशाक को जिला जेल मथुरा में तैयार किया गया है. 8 बंदियों ने 15 दिन की कड़ी मेहनत के बाद इस पोशाक को तैयार किया है. कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बांके बिहारी मंदिर प्रशासन को भेंट किया.
बांके बिहारी जी के लिए बनाई गई पोशाक को 11 भागों में तैयार किया गया है. जिसमें उनकी धोती, बगलबंदी, दुपट्टा, कमरबंद, प्रतिमा के पीछे लगने वाला पर्दा, भगवान के सिंहासन पर बिछने वाला कपड़ा आदि हिस्से हैं. जरी के कपड़े पर रेशम के धागे से काफी आकर्षक कलाकारी की गई है. और वही पोशाक में मोर की आकृति उकेरने का भी प्रयास किया गया है.
भगवान बांके बिहारी के लिए जो पोशाक तैयार की गई है वह जेल में निरुद्ध कैदियों द्वारा तैयार की गई है. जिसे भारत पुत्र रविंद्र, नेहना पुत्र बंगाली, करन पुत्र विजय, बॉबी पुत्र किशनलाल, शेर सिंह पुत्र बाबूलाल, पिंटू पुत्र कालू, राहुल पुत्र शिव लहरी और सोनू पुत्र भीकम ने 15 दिन तक कड़ी मेहनत कर इस पोशाक को तैयार किया है. कैदियों ने यह पोशाक एक जिला एक उत्पाद के तहत दिए गए प्रशिक्षण के बाद तैयार की है.