16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा, शिवाजी जयंती पर हर वर्ष आगरा किले में होगा कार्यक्रम

आगरा किले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज कई आक्रांताओं से एक ही समय में लड़ने वाले एकमात्र हिंदू राजा थे. उन्होंने देश में मुगल बादशाही खत्म कर हिंदू राष्ट्र की स्थापना की थी.

Agra: छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा को प्रदर्शित करने के लिए आगरा किले में अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाराष्ट्र के तमाम मेहमानों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी की जयंती आगरा किले में मनाने के लिए अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान का बहुत धन्यवाद. अगली बार से शिवाजी महाराज की जयंती पर आगरा किले में हमेशा कार्यक्रम हुआ करेगा.

एक समय कई आक्रांताओं से लड़ने वाले अकेले हिंदू राजा

शिवाजी महाराज की जयंती पर आगरा किले में हुए कार्यक्रम में शामिल होने आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज कई आक्रांताओं से एक ही समय में लड़ने वाले एकमात्र हिंदू राजा थे. उन्होंने देश में मुगल बादशाही खत्म कर हिंदू राष्ट्र की स्थापना की थी.

आगरा किला में आना सौभाग्य की बात

उन्होंने कहा कि आगरा किला उनकी वीरगाथा की कहानी कहता है. इसीलिए उनकी जयंती अगली बार और हर बार आगरा किला में ही मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जय भवानी जय शिवाजी के नारे से अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं, उन्हीं के प्रयासों से युग प्रवर्तक छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के प्रतीक आगरा किला में आने का मुझे सौभाग्य मिला है.

Also Read: यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर में सवा लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर, गोंडा में की थी 5 लोगों की हत्या
मुख्यमंत्री नहीं छत्रपति शिवाजी के भक्त की हैसियत से आया

उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज को औरंगजेब ने इसी किले में कैद किया था. लेकिन, शिवाजी ने औरंगजेब को दीवान ए आम के सामने खड़े बोल सुनाए थे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती आज का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कार्यक्रम में वह मुख्यमंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि छत्रपति शिवाजी का भक्त बनकर आए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ छत्रपति शिवाजी के भक्त

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छत्रपति शिवाजी के भक्त बताया और कहा कि महाराज के लोगों में बहुत खुशी है. हजारों लोग बाहर खड़े हैं तो लाखों लोग कार्यक्रम को ऑनलाइन देख रहे हैं. शिवाजी महाराज बहुत बड़े योद्धा थे. उन्होंने राजा बनकर साम्राज्य नहीं बनाया बल्कि लोगों की सेवा की.

जब मुगलों के साथ उनकी लड़ाई शुरू हुई तो उनके पास वीरता के अलावा कुछ नहीं था. कुछ सैनिकों के साथ उन्होंने युद्ध छेड़ा और वीरता के दम पर इतना बड़ा साम्राज्य बनाया. यह इतिहास ही हमारी संपत्ति है हम उससे जुड़े हर स्थान का संरक्षण करेंगे और इतिहास संजो कर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें