12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura: ब्रज में होने वाले रंगोत्सव के आयोजनों की लिस्ट जारी, होली खेलने आ रहे हैं तो एक बार जरूर डालें नजर

ब्रज क्षेत्र में खेली जाने वाली होली भारत समेत विश्व में भी काफी प्रसिद्ध है. ब्रज क्षेत्र की होली को देखने और इसके रंगों में खुद को सराबोर करने के लिए लाखों पर्यटक मथुरा वृंदावन पहुंचते हैं. ऐसे में रंग पर्व को लेकर प्रशासन और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है.

Mathura: बसंत पंचमी पर्व से ब्रज में होली की शुरुआत हो गई है. इसके बाद से ब्रज में होली को लेकर आनंद और उत्साह का माहौल है. बसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में जमकर गुलाल उड़ाया गया. भक्तों ने अपने आराध्य के प्रसाद रूपी गुलाल से अपने आप को पूरी तरह से सराबोर कर लिया. वहीं अब ब्रज में करीब 40 दिनों के होली महोत्सव के आयोजनों की लिस्ट भी जारी हो गई है. उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद इस होली के उत्सव को रंगोत्सव का रूप देने में जुटा हुआ है.

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बसंत पंचमी के दिन से ही 40 दिवसीय रंगोत्सव की शुरुआत हो गई थी. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद इस उत्सव को और ज्यादा आनंदमय व भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुट गया है. ब्रज क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों को चाक-चौबंद किया जा रहा है. तीर्थ घाटों पर साज सज्जा की तैयारी शुरू कर दी गई है.

ब्रज क्षेत्र में खेली जाने वाली होली आसपास के जिलों और भारत समेत विश्व में भी काफी प्रसिद्ध है. ब्रज क्षेत्र की होली को देखने और इसके रंगों में खुद को सराबोर करने के लिए लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक मथुरा वृंदावन पहुंचते हैं. ऐसे में होली उत्सव पर आने वाले श्रद्धालुओं के रंग में भंग नहीं पड़े, इसके लिए प्रशासन और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है.

आज बरसाने में इस होली उत्सव के लिए समीक्षा बैठक की जा रही है. ऐसे में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण यहां पर पहुंचे हैं. हर साल होने वाले रंगोत्सव के बारे में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने बताया कि जनपद में ब्रज की होली के अवसर पर हर साल रंग उत्सव का आयोजन किया जाता है. ब्रज की होली में बरसाना एवं नंदगांव की लठमार होली दाऊजी का हुरंगा, गोकुल की छड़ी मार होली, मथुरा वृंदावन की रंग भरनी एकादशी होली जैसे तमाम आयोजन प्रमुख रूप से किए जाएंगे.

Also Read: Budget 2023: आप सांसद संजय सिंह ने ‘अमृत काल’ पर उठाए सवाल, बोले- MSP बढ़ा न रोजगार मिला, किसकी आय हुई दोगुनी?

उन्होंने बताया कि इन परंपरागत आयोजनों पर आयोजित होने वाले रंग उत्सव 2023 की शुरुआत 27 फरवरी से की जानी है. इसमें बरसाने में दो दिवसीय आयोजन किए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी. इसको लेकर आज पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन बरसाना में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और क्षेत्र में आयोजनों को लेकर होने वाले विकास कार्य पर भी चर्चा की गई.

रंगोत्सव में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

  • 27 फरवरी बरसाना की लड्डू होली.

  • 28 फरवरी बरसाना लट्ठमार होली.

  • 1 मार्च नंदगांव की लठमार होली.

  • 3 मार्च रंगभरी एकादशी वृंदावन बांके बिहारी मंदिर.

  • 3 मार्च रंगभरी एकादशी श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर.

  • 4 मार्च गोकुल छड़ी मार होली.

  • 6 मार्च होलिका दहन.

  • 7 मार्च श्री द्वारकाधीश मंदिर होली.

  • 7 मार्च दुल्हेंडी.

  • 8 मार्च दाऊजी का हुरंगा और जॉव का हुरंगा.

  • 9 मार्च बठैन का हुरंगा और गिडोह का हुरंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें