Mudiya Purnima Mela 2022: धर्म नगरी में मुड़िया पूर्णिमा के मेले का आयोजन हो रहा है. ऐसे में एकादशी रविवार को पड़ रही है एकादशी में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बैठकें भी हो चुकी हैं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 3000 पुलिसकर्मियों को मेले में तैनात करने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ मेला क्षेत्र में 35 वॉच टावर बनाए गए हैं, जिनसे पुलिसकर्मी हर संदिग्ध स्थिति पर नजर रखेंगे.
परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. आपको बता दें यह मेला शुक्रवार 8 जुलाई से शुरू हुआ था जो 15 जुलाई तक चलेगा. इस बार मेले में एक करोड़ से ऊपर श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 2 साल से मुड़िया पूर्णिमा के मेले पर रोक लगी हुई थी. ऐसे में इस बार इस मेले की इजाजत प्रशासन द्वारा दे दी गई और तैयारियां शुरू हो गई. एकादशी के दिन सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में देश के साथ-साथ विदेशी श्रद्धालु भी अधिक संख्या में गोवर्धन भगवान की 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाएंगे. जिसको लेकर पुलिस ने मेला क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 65 सेक्टर और 23 जोन में विभाजित किया है.
पुलिस प्रशासन के अनुसार गुरु पूर्णिमा मेले में 9 एसपी, 23 सीओ, 100 इंस्पेक्टर, 150 एएसआई और 2000 सिपाही सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. साथ ही पीएसी के जवान और घुड़सवार पुलिस कर्मियों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है. वहीं मेला क्षेत्र में 35 वॉच टावर बनाए गए हैं इन वॉच टावर पर तैनात पुलिसकर्मी पूरे मेले पर अपनी नजर रखेंगे. साथ ही ड्रोन की मदद से भी पुलिस मेला पर नजर रखेगी.
1 किलोमीटर की परिक्रमा के दौरान तमाम श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं जो अपने वाहन लेकर परिक्रमा क्षेत्र में पहुंचते हैं. लेकिन गोवर्धन में आउटर रिंग रोड से कोई भी वाहन कस्बे में प्रवेश नहीं करेगा. सिर्फ आकस्मिक सेवाओं के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा ई-रिक्शा भी परिक्रमा मार्ग से दूर रहेंगे और मेले के दौरान दंडवत परिक्रमा पर भी रोक रहेगी.
आपको बता दें गोवर्धन क्षेत्र में करीब छोटे-बड़े 50 कुंड हैं. इनमें प्रमुख मानसी गंगा, कुसुम सरोवर, राधा कुंड, श्याम कुंड, गोविंद कुंड, नारद कुंड आदि में श्रद्धालु स्नान करते हैं. लेकिन वहीं प्रशासन ने किसी भी हादसे की आशंका के चलते इन कुंडों में स्नान को अभी के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ कुंडों की बैरिकेडिंग कर उसके बाहर फव्वारे लगाए गए हैं. जहां पर श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं.
मुड़िया पूर्णिमा के मेले के दौरान तमाम असामाजिक तत्व श्रद्धालुओं की कीमती सामान पर अपना हाथ साफ कर देते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने सादा वर्दी में तमाम पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों के साथ मंदिरों के कर्मचारी भी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे. मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार मेले में साफ-सफाई के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. मेला के दौरान गंदगी ना हो इसके लिए 500 से ज्यादा सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं.
नगर पंचायत गोवर्धन मेला में 253 सफाई कर्मी तैनात कर रहा है. इसके अलावा 125 ग्राम पंचायत राज विभाग, 54 उज्जवल ब्रज के सफाई कर्मी के अलावा राधाकुंड नगर पंचायत के सफाई कर्मी भी स्वच्छता की व्यवस्था संभालेंगे. मेला क्षेत्र में 12 मोबाइल टॉयलेट और स्थाई टॉयलेट बनाए गए हैं जिसके लिए लोगों को लघु शंका में कोई भी परेशानी नहीं होगी. मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की शिकायत व सुझाव के लिए डीएम नवनीत चहल ने कुछ नंबर जारी किए हैं. यह नंबर इस प्रकार हैं- 0565-2972016, 2972015, 2972013