14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लोगों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, जानें वजह

आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली के लोगों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. यह लोग अपने क्षेत्र में पक्का नाला और सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

Agra News: जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली के बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. कई लोगों ने इस प्रदर्शन में कपड़े तक उतारे और कईयों ने सिर के बल खड़े होकर अपना विरोध जताया. इस प्रदर्शन में बड़े बुजुर्ग के साथ बच्चे भी नजर आए.

क्या है मामला

दरअसल, मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली के रहने वाले लोग लंबे समय से जलभराव व खराब सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. उनके क्षेत्र में पक्का नाला ना होने की वजह से गंदा पानी भर जाता है जो कि लोगों के घर में घुसता है. बरसातों में यहां हालत ऐसी होती है कि लोगों के करीब आधे घर गंदगी और पानी में डूब जाते हैं. नाले के लिए 12 अक्टूबर से यह लोग धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई भी सुनवाई नहीं की. प्रदर्शन में लोगों ने भू-समाधि तक ली है, लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ भी नहीं करता.

Also Read: UP Crime News: दो लोकेशन, एक ही पैटर्न… आगरा में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अलर्ट पर पुलिस

धनौली के लोगों ने कुछ दिन पहले यह चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करता तो वह जिला मुख्यालय पर आकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे. ऐसे में आज मंगलवार सुबह धनौली के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Also Read: Agra News: आगरा का तिरंगा चौक वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड में होगा शामिल, जानें वजह

समाजसेवी किरण चौहान ने बताया कि हर बार अधिकारी आश्वासन देते हैं, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. प्रदर्शन में शामिल ज्ञान देवी ने कहा कि हम सोना और चांदी नहीं मांग रहे हैं. हमारी मांग है कि आगरा में धनौली के सिरोली रोड के दोनों और पक्का नाला बनना चाहिए. पक्की सड़क बननी चाहिए और गलियों में नालियां बने.

विरोध प्रदर्शन में जहां एक तरफ लोग प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ धरना स्थल पर भू-समाधि लगाने वाले प्रेम सिंह सिर के बल खड़े होकर अपना विरोध जता रहे थे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपने कपड़े उतार कर अर्धनग्न अवस्था में नारेबाजी की और विरोध जताया. वहीं महिलाओं, पुरुष और बुजुर्गों के साथ प्रदर्शन में तमाम बच्चे और युवा भी शामिल थे.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें