11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक इनामी गैंगस्टर भी हुआ गिरफ्तार

आगरा में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों ने कबूल किया है कि आगरा के हरी पर्वत और शाहगंज क्षेत्र में भी इन्होंने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके ऊपर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं. इन लोगों के पास से लाखों रुपए का सामान और नकदी बरामद की गई है. इसके साथ ही आगरा में 15000 के इनामी गैंगस्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि हरी पर्वत पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिन में रेकी और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि इस गिरोह के सभी 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके नाम उमराव लोहार पुत्र लादू जी अजमेर राजस्थान, नसीम मोहम्मद पुत्र गनीफ मोहम्मद भीलवाड़ा राजस्थान, हनुमान बगड़िया उर्फ शिवराम अजमेर राजस्थान, सूरज बगड़िया पुत्र रमेश बगड़िया अजमेर राजस्थान, सोनू पुत्र शंकर बगड़िया दिल्ली के रहने वाले हैं. यह सभी अपराधी एक साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इस ग्रुप में मौजूद दो लोगों के ऊपर आगरा के हरी पर्वत और शाहगंज थाना क्षेत्र के अलावा कई राज्यों में 15 से 20 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही इन का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है.

Also Read: गोरखपुर में RPF और पुलिस की लापरवाही से मोर्चरी में सड़ गया शव, डॉक्टरों ने नहीं किया अब तक पोस्टमार्टम
गैंगस्टर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों ने कबूल किया है कि आगरा के हरी पर्वत और शाहगंज क्षेत्र में भी इन्होंने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. राजस्थान पुलिस की मदद से इन लोगों की पहचान की गई और आगरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से पुलिस को 1 लाख 20 हजार रुपये और भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु बरामद की है. इसके साथ ही दो पेचकस और दो कार भी बरामद की गई हैं. डीसीपी नगर ने बताया कि कमला नगर पुलिस को एक गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. जिसका नाम राजकुमार पुत्र महेंद्र निवासी बलकेश्वर है, इसके ऊपर 15000 का इनाम भी था, जिसे गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें