16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: ताजनगरी वासियों ने शहर की सुंदरता को पीक से किया लाल, कलाकृति चौराहे के पास से चुराए गमले, अब लगा पहरा

Agra: ताजनगरी में जी 20 में आए मेहमानों के जाते ही लोगों ने सड़क किनारे रखे गमले चोरी कर लिए गए. इसके अलावा लोगों ने शहर की सुंदरता बिगाड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. जगह जगह सुंदर आकृतियों को पीक से लाल कर दिया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Agra: ताजनगरी में जी 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आने से पहले शहर भर में कई चौराहों और सड़क किनारे गमले चोरी हो गए हैं. ये गमले आगरा विकास प्राधिकरण न लगवाए थे. लेकिन, लोगों ने इन्हें भी नहीं छोड़ा और मंगलवार रात को कलाकृति चौराहे के पास से गमले चोरी कर लिए.

इसके साथ ही हर में कई स्थानों पर लगाई सुंदर आकृतियों पर थूक थूक कर लोगों ने उन्हें लाल कर दिया है. इसी तरह सेल्फी पॉइंट पर भी लोगों की अराजकता की वजह से कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में आगरा विकास प्राधिकरण ने अब सेल्फी प्वाइंट पर 10 रुपये प्रवेश टिकट जारी कर दिया है. वहीं शहर की सुंदरता को स्थाई रखने के लिए पुलिस व कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया है.

शहर की सुंदरता में इजाफा कर रहे थे गमले

आगरा में होने वाली जी-20 समिट से पहले आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा सड़कों के किनारे फुटपाथ पर व कई चौराहों पर सुंदर गमले और पौधे लगाए गए थे. हजारों की संख्या में यह गमले शहर भर में कई जगह लगाए गए थे, जिनमें सुंदर फूल वाले पौधे लगे थे. लेकिन, अब जी-20 देशों के मेहमानों के वापस जाते ही चोरों ने इन हमलों पर अपना हाथ साफ करना शुरू कर दिया.

जी 20 समिट खत्म होने के बाद गमलों को बनाया निशाना

आगरा विकास प्राधिकरण के कलाकृति चौराहे पर लगाए गए गमलों में से 24 इंच के 10 से 12 गमले मंगलवार रात को चोरी कर लिए गए. गमलों में लगे हुए पौधे चोरों ने मिट्टी समेत बाहर निकाल कर फेंक दिए और खाली गमलों को अपने साथ ले गए. सुबह जब कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने अधिकारियों को बताया. इसके बाद आगरा विकास प्राधिकरण की तहरीर पर थाना ताजगंज में अज्ञात लोगों के खिलाफ गमला चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है.

सेल्फी प्वाइंट पर अब लगेगा प्रवेश टिकट

आगरा में गमले चोरी के अलावा सेल्फी प्वाइंट पर जब लोगों को प्रवेश दिया गया तो वहां भी लोगों ने अराजकता फैला दी. किसी ने वसुधैव कुटुम्बकम् का ‘लोगो’ तोड़ दिया, तो किसी ने गमलों के ऊपर चढ़कर उन्हें भी छतिग्रस्त कर दिया. जबकि जिला प्रशासन ने कई बार लोगों से शहर की सुंदरता को बनाए रखने की अपील की थी. लेकिन, लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. अब आगरा विकास प्राधिकरण ने सेल्फी प्वाइंट पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प 10 रुपये का प्रवेश टिकट लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें