26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस का इंतजार कर रहे 5 बच्चों को कार सवार ने रौंदा, दो की मौत, कई घायल

आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्कूली बच्चों को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंद दिया है. बताया जा रहा है दो बच्चों की मौक पर ही मौत हो गई है. जबकि चार बच्चों घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़े छात्र बस का इंतजार कर रहे थे.

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. डौकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे. इस दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने बच्चों को रौंद दिया. जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. किसी तरह से पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

स्कूली बच्चों को कार ने रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे डौकी के गांव बास महापत में सड़क किनारे खड़े होकर करीब 6 से 7 बच्चे स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे. यह सभी बच्चे स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. इसी दौरान फतेहाबाद रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने सड़क किनारे खड़े बच्चों को रौंद दिया. जिससे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई और चार बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं कुछ बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

घायल बच्चों का इलाज जारी

घटनास्थल से जान बचाकर भागे बच्चों ने गांव में इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद बच्चों के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गए. उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और रोड को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने लोगों को समझाया. किसी तरह से जाम खुलवाया. घटना में घायल हुए बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें