19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: आरपीएफ ने 62 किलो गांजे के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार, तीन महिलाएं भी शामिल

Agra News: आगरा में आरपीएफ ने 62 किलो गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. चारों को जीआरपी को सौंप दिया गया है.

Agra News: आगरा कैंट आरपीएफ ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 62 किलो गांजा बरामद हुआ है. आरपीएफ ने गांजा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है.

आरपीएफ आगरा कैंट इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आरपीएफ का चेकिंग दल स्टेशन पर चेकिंग करने में जुटा हुआ था. तभी प्लेटफार्म नंबर एक पर चार लोगों को ट्रॉली बैग के साथ देखा. चेकिंग के लिए दोनों को रोका गया तो चारों सहम गए. चारों को थाने पर लाकर चेकिंग की गई तो ट्रॉली बैग में गांजा निकला.

Also Read: UP Election 2022: आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के प्रति दिव्यांगों में गजब का जोश
छह लाख रुपये का गांजा बरामद

आरपीएफ ने चारों तस्करों के बैग चेक किये तो उन चारों बैग में से कुल 62 किलो गांजा बरामद हुआ. आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 62 किलो गांजे की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये है. चारों गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद सभी को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है.

Also Read: लता मंगेशकर 41 साल पहले ताजमहल देखने आगरा आईं थी, सड़कों पर उमड़ पड़ी थी भीड़, देखें अनसीन PHOTOS
गैंग की सरगना है रुखसार

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए चार लोगों में से तीन महिलाएं है. इनमें से दो महिलाओं का आपराधिक इतिहास है. रुखसार और फरहीन के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है. रुखसार इस गैंग की सरगना है. रुखसार 2020 में गांजा तस्करी में पकड़ी गई. उसकी बहन 2019 में पकड़ी गई थी.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें