15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा के मनसुखपुरा थाने में बिच्छुओं की भरमार, बरसात में चिमटा-मटका और टार्च लेकर बिच्छू पकड़ते हैं पुलिसकर्मी

आगरा के मनसुखपुरा थाना जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर है. यह जिले का सीमावर्ती थाना है. यहां पर बरसात में बिच्छू व सांप निकलते हैं. ऐसे में ड्यूटी करना मुश्किल होता है. इस थाने के पुलिसकर्मी दिन रात चिमटा-मटका और टार्च लेकर बिच्छू पकड़ते है.

आगरा. चंबल के बीहड़ में अपराधियों से लोहा लेते आई पुलिस ने अब खौफ की जिंदगी जी रहे है. हालांकि कि अब यहां डाकुओं और बदमाशों का खौंफ नहीं है. बल्कि बिच्छुओं का है. बारिश शुरू होते ही यहां पर जगह-बिच्छू निकलने लगते है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि हर दिन 10 से अधिक बिच्छू निकलते है. ये बिच्छू पुलिसकर्मियों के कभी जूते-तो कभी वर्दी में घुस जाते हैं. एक पुलिसकर्मी हमेशा चिमटा-मटका और टार्च लेकर बिच्छुओं को पकड़ता रहता है. यहां पर बिच्छू मिलते ही पुलिसकर्मी चमटे से पकड़कर मटका में डाल देता है.

बिच्छुओं के खौप में पुलिसकर्मी

जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की शाम मनसुखपुरा थाना परिसर में एक काला बिच्छू निकला था. उसे पुलिस ने चिमटे से पकड़कर मटके में डाल दिया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस बिच्छुओं को जल्द ही बीहड़ में छोड़ दिया जाएगा. मनसुखपुरा थाना जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर है. यह जिले का सीमावर्ती थाना है. पास में ही चंबल है. धौलपुर जिला इससे लगा है. चिकनी और काली मिट्टी का क्षेत्र होने के कारण यहां बड़ी संख्या में सांप और बिच्छुओं का आतंक है. आम तौर पर रोजाना यहां आठ से दस बिच्छू निकलते हैं. वो भी काले वाले. इन बिच्छुओं के डंक मारने पर जान जाने तक का खतरा रहता है.

Also Read: आगरा: सोशल मीडिया और रील्स में खो चुके युवाओं के लिए लक्ष्य बना नजीर, आइसक्रीम बेच कर उठा रहा पढ़ाई का बोझ
50 से अधिक बिच्छू इकट्ठा कर बीहड़ में छोड़ते है

पुलिसकर्मियों के अनुसार जब 50 बिच्छु इकट्ठा होने पर बिहड़ में छोड़े है. यहां पर बरसात में ड्यूटी करना मुश्किल हो जाता है. हर एक पुलिसकर्मियों को रात में टार्ज रखनी पड़ती है. जैसे ही बिच्छू दिखाई देता है, उसे चिमटे से पककर मटके में डाल देते है. 50 से 60 बिच्छू इकट्ठा होने पर उसे लेकर जाकर बिहड़ में छोड़ जाते है. जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर है. मनसुखपुर थाना पहुंचने पर करीब दो घंटे लगते है. इस थाने में पुलिसकर्मियों को सजा के तौर पर भी भेजा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें