18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Exams 2022: आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए चिन्हित हुए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र

आगरा में 36 विद्यालयों को अतिसंवेदनशील और 11 विद्यालयों को संवेदनशील सूची में शामिल किया गया. उन सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा विभागीय टीमों द्वारा संवेदन व अतिसंवेदनशील केंद्रों की जांच की गई थी.

Agra News: ताजनगरी के जिला विद्यालय निरीक्षक ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की एक सूची जारी की है. जिसके अनुसार जिले में 36 विद्यालयों को अतिसंवेदनशील और 11 विद्यालयों को संवेदनशील सूची में शामिल किया गया. साथ ही उन सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.

कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 180

आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार विभागीय टीमों द्वारा संवेदन और अतिसंवेदनशील केंद्रों की जांच की गई थी. जिसमें प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर जिले के 11 केंद्रों को संवेदनशील और 36 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. इन सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी. जिले में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 180 है जिनमें 6 राजकीय, 84 सहायता प्राप्त और 90 वित्तविहीन विद्यालय हैं.

Also Read: आगरा में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोग, पीड़ितों ने दुकान के बाहर किया हंगामा
संवेदनशील केंद्रों की सूची

  • अंत्योदय इंटर कॉलेज, खेरागढ़.

  • जीडी इंटर कॉलेज, बीसलपुर, खेरागढ़.

  • डा. राममनोहर लोहिया कन्या इंटर कॉलेज, जगनेर, खेरागढ.

  • हरप्यारी देवी इंटर कॉलेज, गढ़ी बल्देव, फतेहाबाद.

  • जगन्नाथ प्रसाद इंटर कॉलेज, डबरई, शमसाबाद.

  • लाखन सिंह इंटर कॉलेज, चांगोली, बाह.

  • केएल शास्त्री कन्या इंटर कॉलेज, ताजगंज.

  • अतर सिंह इंटर कॉलेज, रीझोसी, किरावली.

  • शंकरादेवी इंटर कॉलेज, करबना, ताजगंज.

  • ममता गर्ल्स इंटर कॉलेजस सवांई बहरन, रोड, एत्मादपुर.

  • रतन सिंह दौलत राम इंटर कॉलेज, भोपुर, फतेहपुरसीकरी.

अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची  

  • अवंतीबाई कन्या इंटर कॉलेज, छलेसर, एत्मादपुर.

  • बालमुकुंद आदर्श इंटर कॉलेज, पनवारी, किरावली.

  • जनता इंटर कॉलेज नगला नत्था चमरौला, एत्मादपुर.

  • ठा. पीएस इंटर कॉलेज, नया बांस, शमसाबाद.

  • नर्वदा देवी कन्या इंटर कॉलेज, अजीजपुर.

  • राधाकृष्ण गर्ल्स इंटर कॉलेज, लायर्स कालोनी.

  • सरस्वती ज्ञानमंदिर इंटर कॉलेज, फतेहाबाद.

  • शिक्षा बालिका इंटर कॉलेज, विकासकुंज.

  • शिवदेवी कन्या इंटर कॉलेज, नौनी, खेरागढ़.

  • उदयवीर सिंह इंटर कॉलेज, जौनई, खेरागढ़.

  • शांतिदेवी इंटर कॉलेज, पुरामना, किरावली.

  • गायत्री देवी कन्या इंटर कॉलेज, नंदलालपुर, एत्मादपुर.

  • एसकेआर इंटर कॉलेज, उदयपुर खालसा, भदरौली, बाह.

  • मुरारी सिंह इंटर कॉलेज, गढ़ी चंदन.

  • बीएनडी आदर्श इंटर कॉलेज, छतरपुर कलां, बाह.

  • एसआरएस कन्या इंटर कॉलेज, चौहटना, बिचपुरी.

  • बीआरआइ इंटर कॉलेज, बिल्हैनी, कबीस.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें