29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : “अभी तो सिर्फ एक गोली मारी है, 39 अभी बाकी हैं ” Agra में छात्रों ने टीचर को गोली मारकर रील बनाई

गुरुवार को आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में दो छात्रों ने एक शिक्षक के पैर में गोली मार दी. इसके बाद अपनी एक रील बनाई. दोनों आरोपी छात्र अपना नाम फैजल और सुच्चा बता रहे हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म का एक डायलॉग भी बोल रहे हैं.

आगरा. गुरुवार को आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में दो छात्रों ने एक शिक्षक के पैर में गोली मार दी. गोली लगने से शिक्षक घायल हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई. घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दोनों आरोपी छात्रों द्वारा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में में दोनों छात्र अपना नाम फैजल और सुच्चा बता रहे हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म का एक डायलॉग भी बोल रहे हैं. छात्र कह रहे हैं कि 40 गोली मारेंगे, अभी तो 39 गोली बाकी हैं, पैर को छलनी कर देंगे. हालांकि अभी तक पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार नहीं किया है. यह दोनों छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं हालांकि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार थाना खंदौली क्षेत्र के मलूपुर निवासी सुमित रामस्वरूप मलुपुर में भीमराव कंप्यूटर कोचिंग सेंटर चलाते हैं. गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे वह अपनी कोचिंग में दो बच्चों को पढ़ा रहे थे. उसी समय बाइक से उनके पूर्व छात्र तरुण और उत्तम कोचिंग के बाहर आए और तरुण ने आवाज देकर सुमित को बाहर बुलाया.सुमित ने बताया कि वह जैसे ही बाहर गए तरुण ने उत्तम से तमंचा लेकर जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर दिया. लेकिन गोली उनके पैर को रगड़ते हुए निकल गई. जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद दोनों छात्र मौके से फरार हो गए.

आरोपी छात्रों को पकड़ने के लिए टीम गठित

इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे खुद आरोपी छात्रों ने बनाया है. इस वीडियो में तरुण और उत्तम गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का एक फेमस डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें तरुण अपने दोस्त उत्तम को सुच्चा नाम से बुला रहा है.पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोनम कुमार का कहना है कि आरोपी छात्रों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. हालांकि वहीं पुलिस इस मामले को संदिग्ध भी मान रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है.

Also Read: AAP सांसद संजय सिंह की दिल्ली में गिरफ्तारी, राजनीति UP में भी गरमाई,सरकार को लेकर अखिलेश ने कह दी बड़ी बात..

वीडियो में तरुण और उत्तम के बोल- तरुण- सुच्चा केसे गोली लगी. उत्तम- टाय. तरुण- कैसे कर गयो. उत्तम- भें. तरुण- फैजल कहते है मुझे ऐसे ही नहीं नाम रखा और तुझे क्या कहते हैं. उत्तम- सुच्चा द गैंगस्टर. तरुण- 4-6 दिन और रुक 6 महीने बाद फिर हवा हवाई तेरी गाली , टाइम आने दे गाली, तेरी टांग को छलनी करूंगा. चालीस गोली मारनी है 39 बची हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें