Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में खनन रोकने गई टीम पर जेसीबी चढ़ाने के मामले में जेसीबी चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत नहटोली के पास दो दिन पूर्व खनन की सूचना पर पहुंची बाह तहसील की टीम के ऊपर खनन माफियाओं ने जेसीबी मशीन से हमला किया. उन्होंने टीम को कुचलने का प्रयास भी किया, जिसमें तहसीलदार और नायब तहसीलदार व दो होमगार्ड घायल हो गए. इसके बाद टीम ने मौके से पांच ट्रैक्टर बरामद करते हुए एक ट्रैक्टर चालक सोनू को गिरफ्तार किया. मामले में तहसीलदार की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. प्रकरण में शामिल अन्य लोग इस मामले में फरार चल रहे थे. पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जिसमें जेसीबी चालक, जेसीबी के मालिक और एक ट्रैक्टर चालक को अब पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ट्रैक्टर चालक सोनू से इस मामले में पूछताछ की. जिस पर उसने जेसीबी चालक, उसके मालिक और ट्रैक्टर चालकों के नाम बताए. वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई एवं खनन रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए. इस मामले में आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतेंद्र सिंह ने पुलिस को कड़े शब्दों में खनन में शामिल फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने और भविष्य में खनन करने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाए रखने और उन पर कार्रवाई के आदेश दिए थे.
Also Read: UP News: आगरा में गधों को लेकर थाने पर चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने लंबी बहस के बाद इस तरह सुलझाया मामला
इसके बाद से ही पुलिस बेहद सक्रिय थे. इसी कड़ी में पुलिस ने गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक की निशानदेही पर शनिवार रात को घर पकड़ शुरू कर दी. और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के फतेहपुर सराय के पास से अवैध खनन में लिप्त जेसीबी को बरामद किया. पुलिस ने जेसीबी चालक इटावा के नगला उदय के संजू तोमर एवं गढ़वाल के मालिक बंटू उर्फ अकबर सिंह सहित ट्रैक्टर चालक एमानपुरा बाह निवासी नरेश को गिरफ्तार किया है.