आगरा. आगरा के कमला नगर क्षेत्र में सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने आरोप लगाया है कि सूदखोर लगातार उनके भाई को परेशान कर रहे थे. इसी वजह से लंबे समय से वह तनाव में चल रहा था और उसने आज यह आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के अनुसार आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र के लोहिया नगर में अनु जाट नाम का एक युवक रहता था. अनु कमला नगर में ही किचन गैलरी के नाम से दुकान चलाता था.
रविवार को वह घर से रेस्टोरेंट पर गया था और करीब दोपहर 01 बजे उसने रेस्टोरेंट के अंदर ही जहर खा लिया. परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह उसे रेस्टोरेंट्स से अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनु जाट की बहन रीना ने बताया कि उसके भाई ने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे और वह उन पैसों की ब्याज भी समय पर दे रहा था. लेकिन लंबे समय से पैसे उधार देने वाले सोनू डाबर और किशोर उससे अनावश्यक पैसे की मांग कर रहे थे. जिसकी वजह से वह काफी समय से तनाव में चल रहा था. वहीं रीना ने बताया कि शनिवार को दोनों आरोपी तीन बार घर पर आए और उनके भाई से बदतमीजी भी की.
Also Read: UP News: नीट परीक्षा में हाई हील से हुई दिक्कत, छात्रों की उतरवाई गयी बेल्ट, सिर्फ टीशर्ट वालों को दिया प्रवेश
वहीं उन्होंने कहा कि अगर तूने पैसे नहीं दिए तो तुझे उठा कर ले जाएंगे और इसी वजह से उसने तनाव में आकर जहर खाया है. घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की है साथ ही अनु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी कमला नगर विपिन गौतम का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घरवाले सूदखोरों पर ब्याज वसूलने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.