20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: जापानी पर्यटकों के साथ ठगी करने वाले दो चालक गिरफ्तार, टैक्सी किराया के नाम पर ऐंठे थे लाखों रुपये

दिल्ली में माहौल खराब बताकर जापानी पर्यटकों से ठगी करने वाले दो टैक्सी चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विगत दिनों पहले तीन जापानी पर्यटकों के साथ यह टैक्सी चालक लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं.

आगरा : दिल्ली में माहौल खराब बताकर जापानी पर्यटकों से ठगी करने वाले दो टैक्सी चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विगत दिनों पहले तीन जापानी पर्यटकों के साथ यह टैक्सी चालक लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. एयरपोर्ट पर पर्यटक के उतरते ही यह उनके पीछे लग जाते हैं. और उन्हें बातों में फंसाकर दिल्ली में उनके लिए खतरा बताते हैं. फिर आगरा लेकर आते हैं और रास्ते में धमकाकर उनसे पैसे ठग लेते हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 2 कार भी बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च को जापान से आए पर्यटक तात्सुकि के साथ टैक्सी चालक ने करीब 25000 रुपये की ठगी की थी. जापानी पर्यटक जब दिल्ली पहुंचा तो आरोपी टैक्सी चालक उसके पीछे लग गया और मौका पाकर उसने पर्यटक से कहा कि तुम्हारे लिए दिल्ली में खतरा है यहां माहौल खराब है इसीलिए तुम आगरा चले जाओ. इसके बाद उसने पर्यटक से 25000 रुपये ले लिए और उसे आगरा में फतेहाबाद रोड पर छोड़कर चला गया.

पुलिस ने CCTV और टोल के CCTV फुटेज में खंगाला 

इसी तरह कुछ दिन पहले दो और जापानी पर्यटकों के साथ दूसरे टैक्सी चालक ने ठगी की थी. उन्हें भी इसी तरह दिल्ली में माहौल खराब होने की बात कही थी और आगरा में जाकर रहने को कहा था. जिसके बाद उसके साथ भी करीब 100000 रुपये से ऊपर की ठगी कर यह टैक्सी चालक फरार हो गया था. डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि 29 मार्च को जापानी पर्यटक तात्सुकी के साथ हुई इस घटना के बाद से जांच पड़ताल शुरू कर दी और आसपास के सीसीटीवी और टोल के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपी टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक का नाम सोनू उर्फ लतीफ पुत्र अजमेर खान निवासी गुड़गांव और दूसरे आरोपी अहमद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी गुड़गांव का रहने वाला है. इन दोनों के पास से घटना में प्रयोग की जाने वाली दो कार भी बरामद कर ली गई है. साथ ही ठगी द्वारा अर्जित किए गए 17400 रुपये और दो मोबाइल भी बरामद किए हैं. इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

Also Read: Agra News : हवा की रफ्तार को चीरते हुए निकली वंदे भारत ट्रेन, आगरा कैंट से किया जा रहा तीसरा ट्रायल रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें