Agra News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर का चयन शुरू कर दिया है. इस क्रम में आगरा मंडल के 15 कॉलेज को बोर्ड ने डिबार (परीक्षाओं में गड़बड़ी करने या अन्य खामिया पाए जाने पर) कर दिया हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगरा जिले के 10, मथुरा के चार और एक मैनपुरी का कॉलेज को डिबार किया है.
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए शुरू हुई केंद्र निर्धारण प्रक्रिया में कई कॉलेज की सूची जारी की गई है. केंद्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के 163 कॉलेजों को चिन्हित किया है. वहीं सूची में वह कॉलेज भी शामिल हैं, जिनको डिबार किया गया है. सूची में आगरा के 10 कॉलेजों को शामिल किया गया है जो 2022 में परीक्षा केंद्र नहीं बनेंगे, जिसमें 9 कॉलेजों को 2027 और एक कॉलेज को 2023 तक डिबार किया गया है.
इन कॉलेजों को वर्ष 2017 की परीक्षा में अहर्ता के बिना व्यक्तिगत परीक्षा के छात्रों के परीक्षा फॉर्म अग्रसारित करने के लिए परीक्षा समिति द्वारा डिबार किया गया है. वहीं मैनपुरी के एक कॉलेज को 2024 तक के लिए डिबार किया गया है, और मथुरा के 4 कॉलेज भी इसमें शामिल हैं जिन्हें 2022 तक डिबार किया गया है. इसके अलावा एटा के 5 कॉलेज भी डिबार हुए हैं.
Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, जानें कब जारी होगी परीक्षा की डेटशीट
-
राजकीय उ.मा. विद्यालय जगनेर आगरा
-
रोहत इंटर कॉलेज आगरा
-
नानिगराम उ.मा विद्यालय दुल्हारा सैंया आगरा
-
एमएम शैरी कॉलेज आगरा
-
किसान उ.मा विद्यालय बमरौली कटारा
-
संत श्रीआसाराम बापू इंटर कॉलेज शमसाबाद
-
डीएवी इंटर कॉलेज मोतीकटरा आगरा
-
एसएमएओ इंटर कॉलेज आगरा
-
रफीक अहमद किदवई स्मारक इंटर कॉलेज कागारौल आगरा
-
शंकरलाल रामराज्य इंटर कॉलेज लादूखेड़ा आगरा
-
सेठ प्रेम सुखदास जनता इंटर कॉलेज मथुरा
-
पं. मधुसूदन इंटर कॉलेज गोकुल मथुरा
-
श्रीमती सावित्री देवी इंटर कॉलेज मथुरा
-
हरिया इंटर कॉलेज मथुरा
-
राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज अचलपुर मैनपुरी
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत