23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: यूपी का पहला स्मार्ट एप ‘मेरा आगरा’ हुआ लॉन्च, एक क्लिक में मिलेगी सभी जानकारी

ताजनगरी आगरा ने स्मार्ट सिटी की दौड़ में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब ताजनगरी का अपना एप 'मेरा आगरा' लॉन्च हुआ है. इस एप के माध्यम से विभिन्न स्मारकों की ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे, साथ ही प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए ये एप बहुत उपयोगी होगा.

आगरा जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और जिले में आने वाले पर्यटकों के लिए आगरा सिटी का अपना एप ‘मेरा आगरा’ की लांचिंग की है. आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने इस एप का फीता काटकर शुभारंभ किया. इस एप की मदद से अब आप आगरा के सभी ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ उनकी टिकट भी ऑनलाइन बुक करा सकेंगे. साथ ही आगरा के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिले के कई विभागों के प्रमुख अधिकारियों के संपर्क हेतु उनके संपर्क सूत्र आपको यहां मिलेंगे. साथ ही अन्य हेल्पलाइन के बारे में भी आपको यहां जानकारी मिलेगी. आगरा व बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह एप काफी मददगार साबित होगा. आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष चर्चित गॉड के साथ जिले के तमाम अधिकारी मेरा आगरा एप के शुभारंभ पर मौजूद रहे. इस ऐप को आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया गया है. जिसे आप प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा कर मेरा आगरा एप से मिलने वाली तमाम सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.

यहां जानें क्या है मेरा आगरा एप

जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मेरा आगरा एप के जरिए अब आपको कई सुविधाएं ऑनलाइन ही मिल जाएंगी. इस एप की मदद से आपको आगरा व आसपास के प्रमुख दर्शनीय स्थल के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगी. इन स्थलों पर आप कैसे पहुंच सकते हैं. और आपकी लोकेशन से स्थल कितनी दूरी पर स्थित हैं. वहीं इसके अलावा आगरा में मौजूद ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल, लाल किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, रामबाग, महताब बाग, एत्तमाददौला आदि स्मारकों की ऑनलाइन टिकट इस एप के माध्यम से बुक कराई जा सकती है.

Also Read: UP News: अमरमणि त्रिपाठी 2 दिसंबर को कोर्ट में नहीं हुए पेश तो संपत्ति होगी कुर्क, अदालत इस मामले में हुआ सख्त
एप में मौजूद है जिले के अधिकारियों के नंबर

पर्यटकों के साथ-साथ इस एप की मदद से शहर के नागरिकों को आगरा के समस्त जनप्रतिनिधि, जिले के प्रमुख अधिकारी, आगरा विकास प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारी तथा नगर निगम आगरा के प्रमुख अधिकारियों से संपर्क करने हेतु उनके संपर्क सूत्र को भी अपलोड किया गया है. जिन्हें लोग आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही एप के जरिए आगरा नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण से संबंधित शिकायतों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. प्रदेश स्तर पर 24×7 चलने वाली सुविधाओं जैसे कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, एम्बुलेंस सर्विस, चाइल्ड हेल्पलाइन और वीमेन हेल्पलाइन के लिए भी यह एप काफी कारगर है.

यूपी का पहला स्मार्ट एप- मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी

नगर निगम से संबंधित हाउस टैक्स, नामांतरण, ट्रेड लाइसेंस, जलकर जमा करने के लिए रोजाना सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग नगर निगम कार्यालय या जोन ऑफिस में पहुंचते हैं. लेकिन इस एप के माध्यम से यह सभी सुविधाएं आपको ऑनलाइन प्राप्त होंगी. इसके साथ ही शहर में होने वाले छोटे और बड़े समारोह के प्रचार-प्रसार हेतु रनिंग इवेंट्स के माध्यम से आप अपने कार्यक्रम के बारे में यहां जानकारी दे सकते हैं. और क्षेत्रीय लोग उस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी यहां ले सकते हैं. वहीं आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का यह पहला स्मार्ट एप है. इसकी मदद से स्थानीय और बाहर से आने वाले लोगों को काफी सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें