आगरा. फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे ‘जीते’का रोल निभाने वाले अभिनेता उत्कर्ष शर्मा रविवार देर रात को आगरा के एक सिनेमा हॉल में पहुंच गए. फिल्म देखने में तल्लीन ‘गदर 2’ के दर्शक अपने बीच फिल्म के हीरो उत्कर्ष को पाकर अवाक रह गए. दर्शकों की खुशी देखते ही बन रही थी.उत्कर्ष को अपने बीच देखकर दर्शकों ने भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. प्रेम कथा पर आधारित फिल्म ‘गदर’ का पार्ट 2 भी सुपर हिट जा रहा है. फिल्म रिलीज के 10 दिन बाद भी अधिकतर सिनेमा हॉल में टिकट पहले से ही बुक हो जा रही हैं. ब्लैक में टिकट खरीदकर देख रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा शुक्रवार को हरियाली तीज के दिन वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद वह रविवार को आगरा के विजय नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पर आए. यहां वह कुछ देर रुके और उसके बाद संजय प्लेस स्थित गोल्ड मल्टीप्लेक्स में पहुंच गए. मल्टीप्लेक्स में गदर टू का शो चल रहा था. ऐसे में थोड़ी देर के लिए लाइट बंद कर दी गई. जब लाइट जलती है तो लोगों को अपने बीच में गदर 2 के ‘जीते ‘ दिखाई देते हैं. शो के बीच फिल्म अभिनेता उत्कर्ष को देखकर दर्शक काफी उत्साहित और खुश हो गए.
सिनेमा हॉल में पहुंचे उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि “सभी को मेरी नमस्ते. मैं अभी मथुरा से आया हूं इसीलिए सभी को राधे-राधे”. उत्कर्ष ने फिल्म देख रहे हैं दर्शकों से फिल्म के बारे में बातचीत की. दर्शकों ने उनसे कहा की फिल्म बहुत अच्छी है लेकिन उनकी शिकायत है की टिकट मुश्किल से मिल रही है. ब्लैक में लेनी पड़ रही है. इस पर उत्कर्ष शर्मा ने हंसते हुए कहा मुझे पता है कि ब्लैक में टिकट मिल रहा है. मुझे भी टिकट नहीं मिल पाया था. मैंने भी ब्लैक में टिकट लेकर फिल्म देखी. इसके बाद सभी हंस पड़े उन्होंने निर्माता अनिल शर्मा से कहा आप ऐसी फिल्म क्यों बनाते हैं जो एक्टर को ब्लैक में टिकट लेकर देखना पड़े.
सिनेमा हॉल में उत्कर्ष शर्मा ने दर्शकों से कहा कि एक बार सब मेरे साथ बोलेंगे भारत माता की जय. फिर सब ने अभिनेता के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. एक दर्शक ने पूछा कि क्या अब ग़दर 3 भी आएगी. इस पर निर्माता अनिल शर्मा ने कहा हो सकता है. अभिनेता के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में हो रही करीब 15 मिनट तक वह सिनेमा हॉल में रुके रहे.