17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: कुख्यात सुधीर सिंह को फतेहगढ़ जेल से आगरा लाएगी पुलिस, महिला डॉक्‍टर को कर रहा था ब्‍लैकमेल

Agra News: महिला चिकित्सक की सुनवाई ना हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई थी. और आगरा से पलायन कर अपने परिवार के साथ जयपुर में रह रही थी.

Agra News: आगरा की महिला डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले मामले में पुलिस अब कुख्यात सुधीर सिंह को आगरा जी लाने की तैयारी में जुटी है. दरअसल सुधीर सिंह इस समय फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस ने सुधीर को लाने के लिए कोर्ट में बी वारंट प्राप्त करने का प्रार्थना पत्र भी दे दिया है. पुलिस पहले ही उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं दूसरी तरफ एसएसपी ने महिला चिकित्सक की सुरक्षा को देखते हुए एक गनर को उनके साथ तैनात कर दिया है.

आपको बता दें कि थाना शाहगंज क्षेत्र में रहने वाली महिला चिकित्सक ने शाहगंज थाने में 16 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था. महिला चिकित्सक ने मुकदमे में महेश भदोरिया, पत्नी गौरी, बहन ममता, मां, साली सुमन, रेनू सिंह और फतेहगढ़ जेल में बंद कुख्यात सुधीर भदौरिया को नामजद कराया था. और आरोप लगाया था कि सुधीर सिंह भदोरिया का भाई महेश भदोरिया उनसे 5 लाख रुपये की चौथ मांगता है. और उसके लिए जेल से सुधीर सिंह द्वारा जान से मारने की धमकी भी दिलवाई गई थी. चौथ न देने पर महिला चिकित्सक को बेहोश करके बनाए गए अश्लील फोटो वायरल करने का भी आरोप लगाया था.

Also Read: गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और होने से दुखी शोध छात्र ने लगाई फांसी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल की घटना

महिला चिकित्सक की सुनवाई ना हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई थी. और आगरा से पलायन कर अपने परिवार के साथ जयपुर में रह रही थी. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात सुधीर सिंह को बी वारंट पर आगरा लाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद टीम फतेहगढ़ भेज दी जाएगी और फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से सुधीर सिंह को आगरा लाया जाएगा. वहीं एसएसपी ने बताया कि महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके साथ एक गनर की तैनाती कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें