16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ में अंतिम दिन 38 नामांकन, 9 नामांकन पत्र बिके

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं 7 विधानसभाओं से 9 पर्चे बिके.

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभाओं में नामांकन के अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अलीगढ़ में कुल 81 प्रत्याशियों में से 7 विधायक चुने जाएंगे.

अलीगढ़ में अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अलीगढ़ की खैर, शहर, इगलास से 6-6, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल से 5-5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

  • खैर- बसपा की चारूकैन, कांग्रेस की मोनिका सूर्यवंशी, मौलिक अधिकार पार्टी के राजकुमार, आप के मोहनेश प्रताप सिंह, निर्दलीय मूलचन्द, जगदीश प्रसाद

  • बरौली- आप की सुनीता शर्मा, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के पवन शर्मा, एआईएमआईएम के साकिर अली, निर्दलीय केशव सिंह, शशि राजपूत

  • अतरौली- लोकदल के बृजेश यादव, मौलिक अधिकार पार्टी की उर्मिला देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी के कैलाश वर्मा, निर्दलीय मंजू रानी, अभिषेक यादव

  • छर्रा- आप के सुशील कुमार, जन अधिकार पार्टी के यादकरन कुशवाह, कांग्रेस के अखिलेश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी के पूरन मल, निर्दलीय जसवीर

  • कोल- आप के मनोज शर्मा, मौलिक अधिकार पार्टी के पूरन सिंह, निर्दलीय शम्स तवरेज खॉ, नईम साहिल, मुन्ना लाल

  • शहर- विकास संयुक्त पार्टी के मो इरफान, मौलिक अधिकार पार्टी के रिहानुद्दीन, लोक जनशक्ति पार्टी के दिलीप शर्मा, कांग्रेस के मनोज सक्सेना, राष्ट्रीय सवर्ण दल रेणुका शर्मा, निर्दलीय विनय वार्ष्णेय

  • इगलास- एआईएमआईएम के मदनकांत, मौलिक अधिकार पार्टी के राजवीर सिंह, आप के हरिओम सिंह , कांग्रेस की प्रीति धनगर, लोकदल के कुंवरपाल, निर्दलीय पुष्पेंद्र कुमार

Also Read: SP के गढ़ कन्नौज में भाजपा ने की सेंधमारी, पूर्व IPS असीम अरुण को दिया टिकट, जानें इस सीट का इतिहास
7 विधानसभाओं से 9 पर्चे बिके

अंतिम दिन भी 9 नामांकन पत्र बिके और उसी दिन नामांकन भी किया.

  • शहर(1)- आजाद समाज पार्टी 1

  • कोल(3)- स्वदेश हिंद पार्टी 1, बहुजन मुक्ति पार्टी 1, निर्दलीय 1

  • अतरौली (2)- निर्दलीय 2

  • बरौली (2)- निर्दलीय 2

  • खैर (1)- निर्दलीय 1

Also Read: SP ने एक बार फिर से पुराने प्रत्याशियों पर लगाया दांव, कानपुर के इन 4 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें