Aligarh News: अलीगढ़ के टैटू आर्टिस्ट रचित जादौन ने क्रिएटिविटी के दम पर 21 जनवरी, 2022 को हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर देश और दुनिया के लोगों को चौंका दिया. इस उपलब्धि को हासिल कर रचित रातोंरात टैटू स्टार बन गए.
अलीगढ़ के टेंटू आर्टिस्ट रचित जादौन ने हाल ही में फास्टेस्ट रियलिस्टिक स्कैच बनाकर हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है. वह सबसे कम समय यानि 2 घंटा 43 मिनट में रियलिस्टिक स्केच बनाकर दुनिया के सबसे तेज टैटू आर्टिस्ट बन गए हैं. ऐसा कर रचित ने देश का नाम रौशन किया.
टैटू आर्टिस्ट रचित यादव ने प्रभात खबर को बताया कि हरवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम से दर्ज करने से पहले ही वह क्रिकेटर निखिल गंगटा, आईपीएल प्लेयर प्रियम गर्ग, पारस डोगरा, रिंकू सिंह, गायक जावेद अली के स्केच बना चुके हैं.
22 साल के रचित जौदोन अलीगढ़ जिले के किशनपुरा के रहने वाले हैं. 7 साल की उम्र में ही उन्हें टैटू आर्टिस्ट बनने का चस्का लग गया था. सपने के पीछे भागते-भागते रचित ने अपना स्कूल भी छोड़ दिया था. आज वह एक पेशेवर टैटू आर्टिस्ट हैं. रचित जादौन बताते हैं कि टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए रोजाना 5-6 घंटे अभ्यास करते हैं.
इस क्षेत्र में बेहतर परफॉर्म करने के लिए उन्होंने 2018 में अलीगढ़ में एक स्टूडियो में ज्वाइन किया था. वहां उन्होंने टैटू बनाने की ट्रेनिंग ली. 2020 में वो टैटू की ट्रेनिंग के लिए मुंबई चले गए. मुंबई के एक निजी स्टॅडियो में काम सीखने के मकसद से ट्रेनी बन गए. उस स्टूडियो में विराट कोहली समेत कई सेलिब्रिटीज के टैटू बनाए जाते हैं. इस दौरान वह घर-घर जाकर लोगों के टैटू डिजाइन करते रहे.
रचित बताते हैं कि मेरा सपना दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई और गोवा में खुद का स्टूडियो खोलना है, लेकिन पहला टैटू स्टूडियो होम टाउन अलीगढ़ में ही खोलूंगा. रचित बताते हैं कि भारत में टैटू डिजाइन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. टेंटू इडंस्ट्री की सालाना रेवेन्यु करीब 20 हजार करोड़ के पार है.
Also Read: बरेली में सर्राफा कारोबारी की गला दबाकर हत्या, घर में लूटपाट, जांच में जुटी पुलिसरिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़