13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ का दबदबा, जानें कौन बना चैंपियन

अलीगढ़ में रविवार को मंडलीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया.

Aligarh News: जिम जाना और बॉडी बनाना, यह केवल फिट रहने के लिए ही नहीं, अपना नाम रोशन करने का एक जरिया भी सिद्ध हो रहा है. अलीगढ़ में मंडलीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में अलीगढ़ को चैंपियन बना कर अरुण शर्मा मिस्टर अलीगढ़ बन गए.

मंडलीय बॉडी बिल्डिंग में अलीगढ़ बना चैंपियन

अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में मंडलीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के हाथरस, अलीगढ़, एटा, कासगंज जिलों से 132 प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया. अरूण शर्मा मिस्टर अलीगढ़, संजू शर्मा मिस्टर मसल्स मैन, देवेश राज मिस्टर बेस्ट पोजर, मौ अहमद बेस्ट फिजिक बने.

अलग-अलग भार वर्ग में ये बने विजेता

महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 50 किलो से लेकर 80 किलो भार वर्ग और उससे ऊपर तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 50 किलो भार वर्ग में इमरान प्रथम, यश द्वितीय, रोहित तृतीय, 50 से 55 भार वर्ग में मोहम्मद सलमान प्रथम, विवेक वर्मा द्वितीय, विजय तृतीय, 55 से 60 भार वर्ग में मोहम्मद प्रथम, मनोज गौतम द्वितीय,भानु तृतीय, 60 से 65 भार वर्ग में संजीव शर्मा प्रथम, अंकित द्वितीय, फिरोज तृतीय रहे.

Also Read: Aligarh News: डॉ. आस्था मर्डर केस में फरार चौथे आरोपी का कोर्ट में सरेंडर, एक महीने से पुलिस कर रही थी तलाश
65 से 80 वर्ग में ये रहे विजेता

इसके अलावा, 65 से 70 भार वर्ग में मुकेश राघव प्रथम, अर्जुन पंडित द्वितीय, सुल्तान तृतीय, 70 से 75 भार वर्ग में आकाश प्रथम, ताबिश द्वितीय, लवकुश शर्मा तृतीय, 75 से 80 भार वर्ग में देवेश राज प्रथम, मोहम्मद अहमद द्वितीय, अरुण तृतीय, 80 भार वर्ग से ऊपर के वर्ग में अरुण शर्मा प्रथम, फैजान द्वितीय और निशांत गोयल तृतीय रहे.

प्रतियोगिता में इन्होंने की शिरकत

मंडलीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश जिम संगठन के अध्यक्ष मुजाहिद असलम, पूर्व नगर विधायक जफर आलम, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर, पूर्व मिस्टर इंडिया असलम मलिक, प्रतिष्ठा आइएएस अकादमी के निदेशक डीआर यादव आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें