21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में मिलावटी चीनी खाने से करोड़ों मधुमक्खियों की मौत, मामला जानकर पुलिस भी हैरान

Aligarh News: मधुमक्खी पालक हेमंत सारस्वत ने मडराक थाने में तहरीर दी और आरोप लगाया कि मिलावटी चीनी खाने से मधुमक्खियों की मौत हुई है. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मधुमक्खी पालन का कारोबार करने वाले एक भाजपा नेता ने मधुमक्खियों की मौत होने पर थाने में तहरीर दी है. उनका आरोप है कि मिलावटी चीनी खाने से मधुमक्खियों की मौत हुई है. अलीगढ़ के मडराक थाने में जब करोड़ों मधुमक्खियों के मौत की तहरीर पहुंची तो पुलिस इस अजीबोगरीब घटना पर कार्यवाही को लेकर असमंजस में आ गई. पुलिस संबंधित विभाग से राय मशवरा कर आगे की कार्यवाही करने की सोच रही.

चीनी खाने से करोड़ों मधुमक्खियों की मौत… अलीगढ़ के मडराक थाना अंतर्गत मथुरा रोड स्थित सिंघारपुर गांव में भाजपा के किसान मोर्चा के मंडल मंत्री हेमंत सारस्वत ने साथी अजमेरी सिंह के साथ मिलकर खेत में मधुमक्खियों का पालन शुरू किया था. यहां मधुमक्खियों की 231 पेटियां हैं. हर पेटी में लगभग लाखों मधुमक्खियां इकट्ठा रहती हैं. 30 मई को मधुमक्खियों के खाने के लिए 4 बोरी चीनी खरीदी गई. मधुमक्खियों की पेटियों में जब चीनी डाली गई तो इसके आधे घंटे के अंदर ही मधुमक्खियों की मौत होनी शुरू हो गई. एक के बाद एक करोड़ों मधुमक्खियों की मौत हो गई.

Also Read: UP: फलों का राजा आम इस बार हुआ खास, 70 प्रतिशत तक घटी पैदावार, बढेंगी कीमत

मधुमक्खियों के मौत की थी गई तहरीर… मधुमक्खी पालक हेमंत सारस्वत ने मडराक थाने में तहरीर दी और आरोप लगाया कि मिलावटी चीनी खाने से मधुमक्खियों की मौत हुई है. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की बात तहरीर में कही गई है.

अजीब मामले से पुलिस असमंजस में, जल्दी ही होगी कार्रवाई… थाने में पहली बार मधुमक्खियों की मौत का मामला सामने आने से पुलिस असमंजस में है. मडराक थाना प्रभारी वीरेंद्र भारतीय ने प्रभात खबर को बताया कि यह अपने तरह का पहला मामला है. इस मामले को लेकर संबंधित विभाग से राय मशवरा किया जा रहा है. जल्दी ही मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट – चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें