13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ डीएम का खास अंदाज, यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ खाना खाया, एकाग्रता के लिये योग की दी सलाह

डीएम इंद्र विक्रम सिंह मालवीय पुस्तकालय परिसर में संचालित सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के सफल छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं से विस्तार से संवाद करते हुए उन्हें सफलता के टिप्स भी दिए. पुस्तकालय में तैयारी करने आए विद्यार्थियों से उनकी सीट पर जाकर संवाद के दौरान टिफिन भी शेयर किया.

अलीगढ़ : अलीगढ़ के जिलाधिकारी अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह शनिवार को मालवीय पुस्तकालय पहुंचे. जहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ आत्मीयता से बात की. इस दौरान तैयारी कर रहे छात्रों के लंच बॉक्स को भी चखा. उन्होंने छात्रों को सफलता के टिप्स दिये. जिलाधिकारी ने छात्रों को एकाग्रचित्त हो कर अध्ययन करने की नसीहत दी.

मार्गदर्शिका कोचिंग के सफल छात्रों का किया सम्मान

अलीगढ़ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह मालवीय पुस्तकालय में संचालित मार्गदर्शिका कोचिंग के UPPCS में कामयाब 6 छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्र- छात्राओं को कहानी सुनाकर ज्ञान बढ़ाया. मार्गदर्शिका के 6 अभ्यर्थियों का चयन यूपी पीसीएस के विभिन्न पदों के लिए हुआ है. डीएम ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को बधाई देकर मिठाई खिलाई.

Also Read: अलीगढ़: बिना परमिट के शहर की सड़कों पर धड़ल्ले दौड़ रही खटारा बसें, आरटीआई से हुआ खुलासा
यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के सवालों का दिया जवाब

डीएम इंद्र विक्रम सिंह मालवीय पुस्तकालय परिसर में संचालित सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के सफल छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं से विस्तार से संवाद करते हुए उन्हें सफलता के टिप्स भी दिए. पुस्तकालय में तैयारी करने आए विद्यार्थियों से उनकी सीट पर जाकर संवाद के दौरान टिफिन भी शेयर किया. संवाद के उपरांत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया.

असफलता को भूलने का दिया संदेश, कहा जीवन बहुरंगी

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में निरंतरता का अपना विशेष महत्व है. निरंतर प्रयास से लक्ष्य को आसानी से भेदा जा सकता है. उन्होंने असफल होने वाले अभ्यार्थियों से कहा कि यदि आप लक्ष्य नहीं भेद सकें, तो अपने आप को असफल मत मानिए. जीवन बहुरंगी होता है, उसे खुल कर जियें. उन्होंने निराशा के भाव आने पर निरंतर योग एवं प्राणायाम करने की भी सलाह दी.

रिपोर्ट: आलोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें