14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ डबल मर्डर केस का खुलासा, कर्ज उतारने के इरादे से ज्वेलर्स ने ही साथी संग मिलकर की थी हत्या

Aligarh News: Aligarh News: अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर में 3 दिन पहले सर्राफा कारोबारी की पत्नी और बेटा की हत्या का खुलासा हो गया है. एक परिचित अन्य सर्राफा कारोबारी ने अपने साथी के संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.

Aligarh News: अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर में 3 दिन पहले सर्राफा कारोबारी की पत्नी और बेटा की हत्या का खुलासा हो गया है. एक परिचित अन्य सर्राफा कारोबारी ने अपने साथी के संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी के खोज में जुटी हुई है.

अन्य सर्राफा कारोबारी ने साथी संग की थी हत्या… अलीगढ़ के क्वार्सी थाना अंतर्गत सुरेंद्र नगर में सर्राफा कारोबारी ललित वर्मा की पत्नी शिखा व बेटा गिरवांशु की हत्या अतुल ज्वैलर्स के मालिक अतुल वर्मा और शुभम ने की थी. यह हत्या कर्जे की भरपाई को लेकर लूट करने के दौरान की थी.

ऐसे की थी हत्या…गिरफ्तार अभियुक्त शुभम ने बताया कि अतुल 23 मई की सुबह मिला उसने 10-15 लाख रूपये कर्जे में आने की बात कही. वह जिस ज्वैलरी की दुकान को चलाता है वहीं से मृतका के पति ललित वर्मा की दुकान का सोने चाँदी का लेन-देन होता है. उसके घर पर रूपये-ज्वैलरी रखी रहती है तथा पहले भी एक बार घर से लेनदेन हुआ. वहाँ दोनों ने माल 9-10 लाख रूपये लूटने की प्लानिंग की, जो 1.5 लाख रूपये में तय हुई. एडवांस में से 5000 रूपये दिए. 23 मई की रात रेकी के बाद 26 मई की सुबह 9.30 मैंने बुलन्दशहर में चाय वाले के फोन से अतुल को कॉल किया. उसने अलीगढ़ बस स्टैण्ड पर बुलाया.

उसके बाद अतुल ने ब्लू कलर की टोपी पहनकर, उसके बाद ऑटो से उसके घर के 2 गली पहले तक गये. फिर वहाँ से ललित वर्मा की गली में पैदल गये. अतुल ने ललित वर्मा के घर का गेट खटखटाया, अतुल के पूर्व परिचित होने के कारण मृतका शिखा ने अन्दर बुला लिया. माँग पूरी न होने पर उन्होंने महिला और उसके बेटे की हत्या कर दी.

Also Read: UPSC 2021: बरेली के ऐश्वर्या वर्मा चौथी रैंक पर, मंत्री डॉ. अरुण के भतीजे तरुण सक्सेना भी सेलेक्ट

मास्टरमाइंड ज्वैलर फरार, साथी गिरफ्तार… हत्या का सह अभियुक्त शुभम गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या का मास्टरमाइंड ज्वैलर अतुल वर्मा की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना हो गईं हैं. गिरफ्तार सह अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह बी.ए. ऑनर्स है और HDFC ERGO में इंश्योरेंस में कार्य कर रहा है. फरार मुख्य अभियुक्त अतुल वर्मा पुत्र प्रेमपाल सिंह वर्मा एम.कॉम है, जिसकी हरदुआगंज में अतुल ज्वैलर्स नाम से दुकान है.

ये हुआ बरामद… पुलिस को घटना वाले दिन अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े, घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित चाकू, लाल रंग का इलेक्ट्रिक तार, ईंट, तौलिया, एडवांस के 5000 रूपये बरामद हुए हैं.सर्राफा कारोबारी ललित ने अपनी छोटी साली अंजली और उसके होने वाले पति सोमेश के नाम नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी हुई थी. हत्या में दोनों का हाथ नहीं पाया गया.

रिपोर्ट – चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें