Aligarh News: अलीगढ़ का चर्चित जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. ऋषि शर्मा अभी जेल में है. पिछले साल अलीगढ़ जनपद में 106 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी, जिसमें 88 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.
शराब माफिया ऋषि समेत 5 पर गैंगस्टर… अलीगढ़ के जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा समेत पांच शराब माफियाओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. समें गैंग लीडर ऋषि शर्मा, दिल्ली के चौपाल चौक महिपाल निवासी सतपाल, अतरौली के चोमुंहा निवासी बनवारी, खैर के पुराना बस स्टैंड निवासी शरद प्रताप सिंह, खैर के उदय गढ़ी निवासी विजय प्रताप सिंह का नाम शामिल है.
Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मसले पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी के बिगड़े बोल, औवैसी को बताया बदमाश
शराब कांड में अब तक कार्रवाई… अलीगढ़ के जहरीली शराब कांड में अब तक पुलिस ने 33 मुकदमे खैर, लोधा, पिसावा, गभाना, जवां, महुआ खेड़ा, क्वार्सी थाने में दर्ज किए हैं. मामले में 87 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. जिसमें से एक को जमानत मिल गई है और एक की मौत हो चुकी है. मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा, मुनीष शर्मा और अनिल जेल में हैं. आरोपितों की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की जा चुकी है.
ये था अलीगढ़ जहरीली शराब कांड… 28 मई 2021 को अलीगढ़ के गांव करसुइ में शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ. गांव के ठेके से लोगों ने शराब खरीदी और पीने के बाद हालत बिगड़ी. खैर के गांव रायट, अंडला, हैबतपुर, फतेह नगरिया, नंदपुर पला में भी लोगों की शराब पीने से मौत हुई पहले दिन 22 से अधिक मौतें हुई. 10 दिन तक लगातार मौत का सिलसिला जारी रहा. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 106 मृतकों के पोस्टमार्टम हुए.